‘कलर्स’ पर प्रसारित होने वाले रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ के रविवार एपिसोड में राहुल, मोना और लोकेश में किसी एक को घर से बेघर होना है। बिग बॉस के इस एपिसोड में आलिया भट्ट अपनी आने वाली फिल्म डियर जिंदगी का प्रमोशन करने के लिए आईं। उन्होंने शो पर सलमान खान के साथ काफी मस्ती की। आलिया ने बताया कि कॉमन कंटेस्टेंट उनके फेवरेट हैं। सलमान ने यहां आलिया से शाहरुख के बारे में पूछा। आलिया जवाब देने वाली ही थी कि सलमान न कहा कि शाहरुख उनके सामने ही हैं और उन्होंने शाहरुख खान के स्टाईल में पोज देना शुरु कर दिया। उन्होंने आलिया के साथ एक गेम भी खेला जिसमें आलिया को सलमान और शाहरुख में से किसी एक को चुनना था। वो घर के अंदर भी गईं और घर के सदस्यों से मिली। मनवीर ने उन्हें इम्प्रेस करने के लिए कुछ शब्द भी कहे। घरवालों ने आलिया के सामने कबड्डी खेल कर उनका मनोरंजन किया। इस दौरान मनु और मनवीर ने उन्हें काफी हंसाया। उन्होंने कहा कि मनवीर उनके फेवरेट हैं। वरुण धवन, रनबीर कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा मे चुनने को कहा गया तो आलिया ने सिद्धार्थ का नाम लिया। कारण बताया कि वे उनके काफी स्पेशल फ्रेंड हैं।
सलमान ने कहा कि घर के अंदर बानी ऐसी हैं जो अपनी गलती कभी स्वीकार नहीं करती हैं। यहां सलमान ने घरवालों के साथ सवाल जवाब का सेशन भी किया जिसमें सभी को सलमान के सवालों का जवाब यस और नो में देना था। उसके बाद स्लैप रुम में जाकर सभी को अपने गलत जवाब के लिए थप्पड़ भी खाना पड़ा। घरवालों ने बानी को खराब कैप्टन करार दिया। ओमजी ने कहा कि मोना अपने आंसुओं को हथियार की तरह इस्तेमाल करती हैं। यही कारण है कि पब्लिक का वोट उन्हे मिला और वो एलिमिनेशन से बच गईं। इस पर मोना ने उन्हे जवाब दिया कि कुछ दिनों पहले तो ओमजी खुद कहा करते थे कि उनकी वजह से वो बच गईं हैं।
अंत में सलमान ने एलिमिनेशन के बारे में बताया। राहुल, मोना और लोकेश में से लोकेश को घर से बेघर होना पड़ा। सलमान ने शो पर उनसे कहा कि वे घर के अंदर शुरुआती दौर में काफी एनर्जेटिक थी लेकिन बाद में धीरे धीरे वे सुस्त हो गईं। लोकेश ने कहा कि सिचुएशंस के अनुसार उन्होनें खुद को बदल लिया जो उनके लिए भारी पड़ गया।
Read Also: बिग बॉस 10: आलिया भट्ट ने बताया सलमान खान के शो में क्यों नहीं आए शाहरुख खान
