‘कलर्स चैनल’ पर आने वाले रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ के दसवें सीजन के दूसरे दिन आपने देखा कि राहुल देव और प्रियंका दोनों अपने बारे में बातें कर रहे हैं। वो एक दूसरे की पर्सनल लाइफ को लेकर बातें करते हैं। इधर आकांक्षा और गौरव भी बातें करते हैं। आकांक्षा उन्हें अपनी मैरिड लाइफ के बारे में बताती है। गौरव उनका पैडीक्योर कर रहे होते हैं। गौरव ने उनकी तारीफ करते हुए कहा कि उनकी आंखे काफी अच्छी है। आकांक्षा भी गौरव से उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में पूछती है। वो बताते हैं कि उनकी लाइफ के बारे में कुछ खास नहीं हैं। बिग बॉस सभी से उस टास्क का जवाब पूछते हैं जिसमें उन्होंने सेवकों को मालिकों के सही राज चुनकर बताने को कहा था। गौरव पहले राज का जवाब आकांक्षा बताते हैं। यहां स्वामी जी बोलते हैं कि गुलामी आम आदमी के डीएनए में है। उनका मतलब था कि आकांक्षा ने गौरव को पहले ही अपना सीक्रेट बता दिया था। इस पर आकांक्षा उन्हें बोलती हैं कि गौरव को उनके बारे में पहले से पता था । उसने गौरव को कुछ भी नहीं बताया है। स्वामी ओमजी यहां गौरव को भड़काने की कोशिश करते हैं कि आकांक्षा उन्हें शादी का झांसा दे रही है। लेकिन जब वो अपने पति की नहीं हुई तो वो उनकी क्या होगी। इस पर गौरव ने कहा कि आकांक्षा की तरफ से ऐसा कोई इशारा नहीं आया है।

bb-17-4

स्वामी जी करण को बोलते हैं कि वे विश्वासघातियों को बरदाश्त नहीं कर सकते हैं। इस पर लोपामुद्रा उन्हें आकर बोलती हैं कि उन्होंने उनके परिवार के बारे में काफी बातें बोली है और उन्होंने इस पर कुछ बोला भी नहीं। उन्हें इस बात का थैंकफुल होना चाहिए और वे उल्टा उसे विश्वासघाती कह रहे हैं। इस पर स्वामी जी बोलते हैं कि वो किसी और के बारे में बात कर रहे थे। बिग बॉस स्वामी जी को कन्फेशन रूम में बुलाकर सलाह देते हैं कि उन्हें टेलीवीजन पर ऐसी बातें नहीं करनी चाहिए। ओमजी ने इस पर बिग बॉस से माफी मांगी और कहा कि वो सबसे माफी भी मांग लेंगे।

सेलिब्रिटी और नॉन सेलिब्रिटी के बीच फिर से खाने को लेकर लड़ाइयां होती हैं। स्वामी जी यहां सभी से माफी मांगते हैं। इस पर मनवीर उन्हें बोलते हैं कि उन्हें उनकी माफी पर भरोसा नहीं है। स्वामी जी उन्हें बोलते हैं कि अगर उन्हें उन पर गुस्सा आ रहा है तो वो उन्हें सजा दे सकते हैं। लोपा ने उन्हें कान पकड़वाकर कन्फेस करवाती है कि वो अब से किसी लड़की के बारे में ऐसी बात नहीं करेंगे। इसके बाद स्वामी जी लोपा से कहते हैं कि उसे अब माफ कर देना चाहिए। दूसरे दिन नवीन, स्वामी ओम जी को समझाते हैं कि उन्हें लड़की से नहीं भिड़ना चाहिए। उन्हें किसी स्ट्रॉंग इंसान से लड़ना चाहिए। इस पर स्वामी जी एक्सक्यूज देते हुए कहते हैं कि उन्हें बिग बॉस ने समझा दिया है।

Read Also:

‘बिग बॉस’ में स्वामी ओम जी को अपने राज खुल जाने का डर हुआ