‘बिग बॉस’ के शो में आए वीजे ऐंडी यहां ओमजी से अपने भविष्य के बारे में पूछते हैं, इस पर ओमजी कहते हैं कि वे ज्योतिष नहीं बल्कि तांत्रिक हैं। सलमान के कहने पर ओमजी कहते हैं कि वे घर पर बस गेम खेल रहे हैं और वे गेम जीतने के लिए आगे भी कुछ भी कर सकते हैं। बानी यहां बाद में मनु से बहस करती हैं कि उन्होंने उन्हें जेल भेजने का जो डिसीजन लिया था वो बिल्कुल फेयर था। यहां मोना बीच में इंटरफेयर करती हैं तो बानी कहती हैं कि वो उनसे नहीं बात कर रही हैं तो वो बीच में ना बोलें। राहुल यहां मनु को कहते हैं कि बानी घर की कैप्टन हैं तो हमे उनकी बात माननी पड़ेगी। सलमान ने ओमजी का पर्दाफाश करते हुए सभी से कहा कि स्वामी जी घर के सीक्रेट रूम में ही रह रहे थे और घर के सभी लोगों पर नजर रख रहे थे। वे सभी को ओमजी के सीक्रेट रूम के एक्टीविटीज के फुटेज दिखाते हैं। सलमान ने कहा कि ओमजी ने शो को काफी एंटरटेनिंग बनाया है। वे यहां घरवालों से कहते हैं कि किन-किन के पास 1000, 500 के नोट हैं।

इविक्शन के लिए सलमान लोकेश का नाम लेते हैं। राहुल कहते हैं कि लोकेश को कुछ गलतफहमी हुई थी तो इस लिहाज से उन्हे घर से नहीं जाना चाहिए था। बाद में सलमान कहते हैं कि लोकेश घर पर सेफ हैं। सलमान, नीतिभा से कहते हैं कि अगर आज नवीन बचाने के लिए उन्हें कुछ सैक्रिफाइस करना हो तो वे क्या करेंगी। नीतिभा कहती हैं कि नवीन के लिए अगर आज कुछ सक्रिफाइस करने को कहा जाए तो वे आज मेकअप तो क्या अपना सब कुछ दे देंगी। फाइनली नवीन घर से इविक्ट होते हैं। स्वामी ओमजी उनके जाने से काफी रोते हैं। वे कहते हैं कि नवीन ही एक थे जो उनके लिए लड़ते थे। नवीन ने शो पर सलमान से कहा कि शो पर उनका सफर शानदार रहा। उन्होंने कहा कि मोनालीसा शो पर उनकी फेवरेट सदस्य हैं जिन्होंने उनका हमेशा मेंटली सपोर्ट किया। उन्होंने कहा कि मनवीर को घर का हीरो कहा जा सकता है। उन्होंने ये भी कहा कि राहुल ज्यादा कम्युनिकेसन नहीं करते हैं तो घर का जीरो राहुल को कहा जा सकता है। इस पर राहुल कहते हैं कि प्लॉटिंग और स्कीमिंग करने का उनका स्वभाव नहीं है। वे जैसे हैं वैसे ही रहेंगे।

Read Also: ‘बिग बॉस’ में रेस्लिंग मैच हार कर कैप्टन बानी बनी लोपा की पर्सनल सर्वेंट