कैप्टन के चुनाव के समय बानी ओमजी का समर्थन पाकर कहती है कि उन्हें जो अच्छा लगता है वे करें। खाने की टेबल पर ओमजी कहते हैं कि मनु ने खाने के समय सबसे पहले खाने बैठ गए जबकि वे सबके खाने के बाद खाना खायेंगे। मनु कहते हैं कि वे आज नेता बनने जा रहे हैं तो आज ऐसी बातें कर रहे हैं जबकि इससे पहले वो ऐसे नहीं थे। बाद में मनु के समझाने पर ओमजी कहते हैं कि वो कैप्टन बनने पर कहने को घर के कैप्टन रहेंगे लेकिन वास्तव में वो इंडिया वालों के साथ ही रहेंगे। बानी, समर्थन पाने के लिए लोपा से बात करती है। वो उन्हें इम्युनिटी टास्क के दौरान हुए इंसिडेंट के लिए सॉरी कहती है। लोपा कहती हैं कि वो उनकी सॉरी एक्सेप्ट नहीं कर सकती क्योंकि उन्हें सॉरी उसी दिन बोलना चाहिए, ये कहकर वो वहां से चली जाती है। रोहन, ओमजी को कहते हैं कि वे कैप्टन की जिम्मेदारी नहीं सम्भाल सकते तो उन्हें घर पर आराम करना चाहिए। स्वामी ओमजी के लिए पिंक माला तय की गई जाती है। मनु के लिए सफेद माला वहीं बानी के लिए पीले रंग की माला तय की गई जाती है।
ओमजी, मनु से स्टोर रूम में बात करते हैं कि वे चाहें तो मनु को जिता सकते हैं। वो कहते हैं कि नीतिभा इंग्लिश बोल रही है तो उन्हें जेल में डाल दो। मनु कहते है कि उन्हें ऐसी जीत नहीं चाहिए। ओमजी घर पर कहते हैं कि सभी को बानी को वोट देकर जिताना चाहिए ताकि घर में एकता होगी। मनु और मनवीर यहां ओमजी के बारे में बता देते हैं कि वे स्टोर रूम में क्या बातें कर रहे थे। लोपा भी उनका समर्थन करती हैं। ओमजी उन्हें झूठी कहते हैं तो लोपा भी उन्हें सबसे बड़ा झूठा कहती हैं। नियम के अनुसार जिसके समर्थन में ज्यादा मालाऐ होंगी वे ही जीतेंगे। बिग बॉस घर में मनु से उनके समर्थक के बारे में पूछते हैं। ओमजी, खुले तौर पर बानी को समर्थन करते हैं। इससे बानी घर पर सर्वाधिक वोट पाकर घर की कैप्टन बनती हैं। मनु कहते हैं कि उन्होंने बिना किसी को चीट किए चुनाव लड़ा। लोपा भी उन पर प्राउड करती हैं। मोना, किचन में लोकेश को कहती है कि उन्हें यहां कुछ काम है। लोकेश कहती हैं कि उन्हें कुछ काम रहे या नहीं वे किचन में आ सकती है। मनु और मनवीर कहते हैं कि बाकी लोग सेलेब के पीछे लगे रहते हैं। जबकि उनकी अपनी सोच है। वे कहते हैं कि ये सब गधे हैं और बाकी वे दोनों घोड़े हैं। वे कहते हैं कि घर में किसी के पास दिल ही नहीं है। बिग बॉस, बानी को कंफेशन रूम में बुला कर कहते हैं कि उन्हें किसी दो सदस्य को चुन कर उन्हें दंड देना होगा। वे लोपा और मनवीर को चुनती हैं। लोपा कहती हैं कि उन्हें ये पहले से पता था और वो पर्सनल प्रॉब्लम की वजह से उन्हें पनिश कर रही हैं।
रात के समय मनु, मनवीर, नवीन और मोना बातें करते हैं। ओमजी, बानी से कहते हैं तो वे उन्हें चुप करायें। बानी कहती हैं कि वे इतने भी जोर से बातें नहीं कर रहे हैं और जिन्हें प्रॉब्लम होगी वो बोल देंगे। फाइनली गौरव जाकर उन्हें चुप कराते हैं।
Read Also: ‘बिग बॉस’ में कैप्टन के चुनाव में ओमजी ने खेली इंडिया वालों के साथ बड़ी पॉलिटिक्स