भारती सिंह ने शुक्रवार, 19 दिसंबर को बेटे की मां बन गई हैं। भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया पहले से ही एक बेटे के माता-पिता थे, अब एक और बेटा उनके घर आया है। भारती सिंह टीवी शो Laughter Chefs की शूटिंग के लिए तैयार हो रही थीं। मगर उसी वक्त उनका वॉटर बैग फट गया और उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। जहां उन्होंने बेटे को जन्म दिया।
डिलीवरी के वक्त उनके पति हर्ष लिंबाचिया अस्पताल में उनके साथ मौजूद थे। हर्ष और भारती के पहले बेटे को गोला नाम से जाना जाता है, उसका नाम लक्ष्य है।
भारती और हर्ष ने दूसरी प्रेग्नेंसी की घोषणा स्विट्जरलैंड के एक फैमिली ट्रिप के दौरान की थी। कुछ हफ्ते पहले ही भारती ने मैटरनिटी फोटोशूट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। इन तस्वीरों में भारती बेहद प्यारी लग रही हैं, वो नीले सिल्क गाउन में नजर आ रही हैं। गाउन में वाइट कलर के फूलों की कढ़ाई चार चांद लगा रही है।
‘मैं उनके कान के नीचे…’ हिजाब विवाद पर फूटा सना खान का गुस्सा, नीतीश कुमार को लेकर कही ऐसी बात
