& TV के मशहूर धारावाहिक “भाबीजी घर पर हैं” से शिल्पा शिंदे भले ही इस शो को छोड़ कर काफी वक्त पहले चली गई हों लेकिन इस शो की पॉपुलैरिटी में कोई गिरावट नहीं आई है। दारोगा हप्पू सिंह, विभूति नारायण, तिवारी और गोरी मैम जैसे किरदार लगातार दर्शकों का मनोरंजन करते रहे हैं। शो का एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर काफी ट्रेंड कर रहा है। वीडियो में आप दारोगा हप्पू सिंह को मलखान को परेशान करते देख सकते हैं। हप्पू ने साइकिल पर जाते मलखान सिंह को पकड़ रखा है और बिना लाइसेंस साइकिल चलाने के लिए उसका चालान काटने पर अड़े हुए हैं।
मलखान जब हप्पू सिंह से पूछता है कि वह कितनी न्यौछावर लेंगे तो हप्पू उन्हें चालान के लिए 10 हजार रुपए फाइन करने की बात कहता है जिसके बाद मलखान के तो होश ही उड़ जाते हैं। उधर टीका भी साइकिल पर निकला हुआ है और किसी ने रास्ते में कीलें बिछा कर उसकी साइकिल ही पंचर कर दी है। महज 3 मिनट 14 सेकंड का यह वीडियो बड़ा मजेदार है और इसे महज 1 दिन के भीतर 1 लाख 93 हजार से ज्यादा लोगों ने यूट्यूब पर देखा है। यह वीडियो इस शो के एपिसोड नंबर 808 से काटा गया है जिसे 3 अप्रैल को टीवी पर प्रसारित किया गया था।
एंड टीवी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल से अपलोड किया गया यह वीडियो 15वें नबर पर ट्रेंड कर रहा है। “भाबीजी घर पर हैं” टीवी के कुछ सबसे पॉपुलर कॉमेडी धारावाहिकों में से एक है। इसमें आसिफ शेख विभूति नारायण मिश्रा का किरदार निभाते हैं और रोहिताश गौड़ मनमोहन तिवारी के किरदार में नजर आते हैं। शो की थीम की बात करें तो दोनों ही एक दूसरे की बीवियों को पसंद करते हैं लेकिन न तो वे कभी खुलकर इस बात को कह पाते हैं और ना हीं कभी खुले दिल से इस बात को स्वीकार करते हैं। तो आप भी देखिए यह वीडियो और मजे लीजिए।
…जब सलमान के भांजे को अपनी कार में घुमाने निकलीं कैटरीना कैफ


