Bhabi Ji Ghar Par Hain: टीवी के सबसे पसंदीदा कॉमेडी सीरियल्स में से एक भाभी जी घर पर हैं में विभूति नारायण और तिवारी जी दोनों ही अनीता भाबी और अंगूरी भाभी पर चांस मारने का कोई मौका नहीं छोड़ते लेकिन इन दिनों, इन दोनों के अलावा कोई और भी है जो अपनी दाल गलाने की कोशिश करता नजर आ रहा है। दरअसल सीरियल में इस वक्त दिलचस्प कहानी देखने को मिल रही है। जहां विभूति की मम्मी और अंगूरी के डैडू के बीच प्यार की खिचड़ी पक रही है। हाल ही में शो में दिखाया गया था कि अंगूरी के डैडू उससे मिलने गांव से आते हैं। जहां उनकी नजर छत पर खड़े हो कर बाल सुखा रहीं विभूति की मम्मी पर पड़ती है और वो उनके दीवाने हो जाते हैं।
इसके बाद अपने दामाद मनमोहन तिवारी से नफरत करने वाले और उनके घर में कभी कदम ना रखने वाले भूरे लाल अंगूरी से कहते हैं कि मैं सोच रहा की कुछ दिन तुम्हारे घर रुक जाऊं। वहीं उनकी ये बात सुनकर विभूति की मम्मी भी मुस्कुरा देती हैं। भूरे लाल अपनी बेटी अंगूरी से विभूति की मम्मी को घर पर बुलाने के लिए तिकड़म लगाते हुए कहते हैं कि बेटा अपने पड़ोसियों को डिनर पर बुलाओ जिसके बाद विभूति भैया अनीता भाभी और उनकी मम्मी डिनर पर आते हैं और फिर दोनों मे आंखों ही आंखों में इशारा होने लगता है।
इसके बाद डिनर टेबल पर शेरो-शायरी की मेहफिल जमती है जिसके बाद अंगूरी के डैडू और विभूति की मम्मी एक दूसरे को रोमांटिक शायरी सुनाते हैं। वहीं अनती अपने छोटे कपड़ों को लेकर अपनी सास से हमेशा डांट खाने वाली अनीता अपनी सास का ये रूप देख कर दंग रह जाती हैं।
इसके बाद अनीता बेडरूम में विभूति को डिनर टेबल पर चले उनकी मम्मी और भूरे लाल की आंखों में इशारे बाजी के बारे में पूछती हैं जिसके बाद विभूति उनकी बात सुनने से ना कर देते हैं। अनीता कहती हैं कि तुमने कुछ नहीं किया तो बहुत बड़ा तूफान आ जाएगा अगर तुम्हारी मम्मी का चक्कर यूं ही भूरे अंकल से चलता रहा तो हमें बेइजज्त होकर मार्डन कॉलोनी से जाना पड़ेगा।