Bhabi Ji Ghar Par Hain: टीवी का कॉमेडी सीरियल भाभी जी घर पर हैं तो लगभग सभी को पसंद है। शो में मनमोहन तिवारी और विभूति नारायण मिश्रा भाभी जी यानि अनीता भाबी और अंगूरी भाभी को इंप्रेस करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं। ऐसे में इन दिनों होली का माहौल चल रहा है औप मार्डन कालोनी वाले होली पर धूम मचाने के लिए तैयार हैं। हमेशा अंगूरी भाभी पर चांस मारने वाले विभूती भैय्या होली के इस मौके को कैसे जाने देते। शो के आने वाले एपिसोड में होली सेलिब्रेशन दिखाया जाएगा। जहां सबके प्यारे विभूति नारायण मिश्रा अंगूरी भाबी के साथ थिरकते और उन्हें रंग लगाते दिखेंगे।
वहीं दारोगा हप्पू सिंह भी अपनी ड्रीमगर्ल यानि अनीता भाभी के साथ ठुमके लगाते देखे जाएंगे। होली के इतने बड़े मौके पर भला तिवारी जी कैसे पीछे रहते वो भी अनीता भाभी को रंग लगाने की होड़ में हप्पू सिंह के साथ नजर आ रहे हैं। वहीं इससे पहले शिवरात्रि के मौके पर विभूति ने सपना देखा था कि वो अपनी प्यारी अंगूरी भाभी के पीछे-पीछे रंग लेकर दौड़ रहे हैं और भाभी जी उनके आगे-आगे बचने के लिए भाग रही हैं। लेकिन लगता है कि अब विभूति नारायण मिश्रा का ये सपना होली वाले एपिसोड में पूरा हो जाएगा।
भाबी जी घर पर हैं होली स्पेशल में ना सिर्फ दोनों भाबियां, विभूती और तिवारी के साथ मौज करते दिख रही हैं, बल्कि इनके अलावा सक्सेना जी, टीका, मल्खान, टिल्लू, संस्कारी मास्टर साहब और प्रेम चौधरी भी होली के इस जश्न में जमकर हल्ला-गुल्ला करने वाले हैं।
वहीं इससे पहले दिखाए गए एपिसोड में घर से बाहर निकाले गए तिवारी जी और विभूति नारायण को उनके शहर में ही लोग नहीं पहचान रहे थे। इतना ही नहीं हद तो तब हो गई थी जब मार्डन कॉलोनी में तिवारी के नौकर टिल्लू और टीका मलखान और सक्सेना जी ने भी पहचानने से इनकार कर दिया था। हालांकि बाद में घर छोड़ने वाला ये विभूति और तिवारी का एक नाटक निकला था।

