टीवी सीरियल भाभी जी घर पर हैं में अनीता भाभी का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस सौम्या टंडन के किरदार को फैंस खूब पसंद करते हैं। इस शो ने सौम्या को एक शानदार पहचान दी है। इतना ही नहीं शो में उन्हें दारोगा हप्पू सिंह ‘गोरी मैम’ कह कर बुलाते हैं। लेकिन उनका ये गोरा रंग उनके लिए मुसीबत भी बन चुका है। हाल ही में अनीता भाभी यानी सौम्या टंडन ने बताया कि उन्हें अपने इस रंग की वजह से कई इंटरनेशनल प्रोजेक्ट्स से भी साइड लाइन किया जा चुका है और इस बात से वो बहुत हैरान हैं।
सौम्या ने ई-टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि, लोग सोचते थे कि वह बहुत गोरी हैं और इसलिए उन्हें काम नहीं दिया गया। विदेशों में अभी भी यही धारणा है कि भारतीय लड़कियां सांवली होती हैं। एक्ट्रेस के मुताबिक उन्होंने बाहर जितनी बार भी ऑडिशन दिया, उन्हें सिर्फ एक ही शब्द सुनने को मिला ‘ओह आप तो गोरी हो भारतीय लड़कियों को इतना गोरा नहीं होना चाहिए।’ इसीलिए विदेश की फिल्मों में 99 परसेंट हिन्दुस्तानी लोगों को सांवला ही दिखाया जाता है। क्योंकि वो लोग ये दिखाना नहीं चाहते कि हिंदुस्तानी लड़कियां फेयर भी हो सकती हैं।
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए अनीता भाभी ने कहा, उन्होंने विदेशी फिल्मों के कास्टिंग डायरेक्टर्स को कई बार समझाने की कोशिश की। कि हिंदुस्तान में हर रंग-रूप के लोग रहते हैं। सौम्या के मुताबिक कुछ वक्त पहले उन्हें एक अंतर्राष्ट्रीय फिल्म मिली थी, लेकिन फिर उनके गोरे रंग के कारण वो फिल्म उनके हाथ से निकल गई। उनके स्थान पर फिल्म मे ऐसी लड़की को मौका दिया गया जो उनकी तरह फेयर नहीं थी।
एक्ट्रेस ने आगे कहा, सभी रंग खूबसूरत होते हैं चाहे गोरा हो या काला, लेकिन अफसोस की बात ये है कि समाज में खूबसूरती व सुंदरता को गोरेपन से जोड़कर देखा जाता है। अधिकतर लोग सोचते हैं कि जिन लड़कियों का रंग फेयर है वो ज्यादा सुंदर होती हैं जबकि ये बात किसी भी तरह से ठीक नहीं ठहराई जा सकती’ बता दें सौम्या भाभी जी घर पर हैं के अलावा फिल्म ‘जब वी मेट’ में करीन कपूर की बहन रूप के किरदार में नजर आ चुकी हैं। इसके अलावा भी एक्ट्रेस कई सीरियल्स का हिस्सा रह चुकी हैं।
