टीवी सीरीयल ‘भाभी जी घर पर हैं’ (Bhabhi Ji Ghar Par Hain) के लाखों फैंस हैं। इस शो में हर एक कैरेक्टर अपने आप में किसी दिलचस्प कहानी से कम नहीं है। चाहे वो शो में छोटे-छोटे रोल निभाने वाले टीकाराम, मलखान, सक्सेना जी हों या फिर लीड रोल में नज़र आने वाले विभूति नारायण मिश्रा या मनमोहन तिवारी सभी अपने आप में एक अलग कहानी बयां करते हैं। लेकिन ये सब तो डायलॉग बोलने वाले आर्टिस्ट हैं। इन सबके बीच इस शो का एक ऐसा भी कैरेक्टर है जो दर्शकों के दिल पर बिन बोले ही राज करता है और वो है इस शो का रिक्शावाला ‘पेूलू’ भाभी जी… के इस कैरेक्टर को फैंस खूब पसंद करते हैं।
यूं तो पेलू के बारे में इंटरनेट पर अधिक जानकारी उपलब्ध नहीं है। लेकिन सोशल मीडिया से मिली इंर्फोरमेशन के मुताबिक पेलू का असली नाम अक्षय पाटिल है। वहीं उनकी एक फोटो बॉलीवुड के एनर्जेटिक एक्टर रणवीर सिंह के साथ भी देखने को मिली है। इस फोटो में रणवीर अपनी फिल्म बाजीराव मस्तानी वाले लुक में नज़र आ रहे हैं। तो पेलू भी जींस टी-शर्ट में दिख रहे हैं। इसके अलावा सोशल मीडिया के जरिए ही ये भी पता चलता है कि अक्षय काफी टाइम से इस इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं।
वहीं भाभी जी घर पर हैं मैं उनकी फीस की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें एक एपिसोड के 15 से 20 हजार रुपये मिलते हैं। हालांकि उनकी कमाई को लेकर पूरी तरह स्पष्टता नहीं है। लेकिन शो में अक्षय ने एक ना बोल पाने वाले रिक्शावाले का किरदार निभाकर उसमें जान फूंक दी है। इस शो में पेलू अपने साथ हमेशा एक रेडियो रखता है और उसका इस्तेमाल बहुत ही चतुराई से तब करता है जब विभूति या तिवारी की हालत खराब होती है। तब वो दोनों की बुरी हालत पर रेडियों में गाने बजाता है।
इतना ही नहीं भाभी जी घर पर हैं देखने वाले दर्शक, ‘पेलू’ की मुस्कान के दीवाने हैं। वो बोल तो कुछ नहीं पाता लेकिन बिना बोले अपने पास से जो जवाब की पर्चियां देता है वो अच्छे-अच्छे की बोलती बंद कर देती हैं। पेलू मार्डन कॉलोनी के इर्द-गिर्द ही रिक्शा चलाते दिखता है और कॉलोनी की हर एक खबर पर अपनी नज़र रखता है। जिसके बाद मौका आने पर चौका मारते हुए कई बार लोगों को कई बातों का खुलासा कर फंसा भी देता है।
