BFFs with Vogue: शाहिद कपूर और मीरा राजपूत नेहा धूपिया के शो BFFs with Vogue में पहुंचे। इस दौरान नेहा ने शाहिद और मीरा के साथ खूब चिट-चैट की। वहीं, नेहा ने शाहिद और मीरा से कुछ व्यक्तिगत सवाल भी किए, जिनका शाहिद ने हंस-हंस कर जवाब दिया। शाहिद ने इस दौरान ये भी बताया कि उन्हें उनकी एक एक्स ने चीट किया था। शो की होस्ट नेहा धूपिया ने शाहिद से सवाल किया कि क्या किसी ने आपको चीट किया और अगर किया तो वह कौन थीं? इस सवाल के जवाब में शाहिद कपूर हंसने लगे। तभी नेहा के सवाल को आगे बढ़ाते हुए शाहिद की पत्नी ने पूछा कि कितनी लड़कियों ने उन्हें चीट किया? शाहिद ने इस पर कहा कि एक को लेकर तो मैं SURE हूं। दूसरी का कुछ कह नहीं सकता।

दरअसल, शाहिद-मीरा ने BFFs with Vogue के लिए साथ में शॉट दिया। इस दौरान इस कपल ने खुल कर अपनी लाइफ से जुड़ी बातें की। नेहा ने मीरा से इस दौरान सवाल किया कि पार्टी में अक्सर सबसे बोरिंग सेलेब कौन होता है? इस पर मीरा ने छूटते ही शाहिद का नाम ले लिया। मीरा ने तुरंत शाहिद से हंसते हुए कहा कि मजाक कर रही थी। इसके बाद मीरा ने नेहा से कहा देखिए, कैसे देख रहे हैं।

‘पद्मावत’ देखने के बाद रावल रतन सिंह बने शाहिद कपूर भूले करणी सेना की टेंशन और मीरा संग दिखाया अपना स्वैग- PHOTOS

नेहा ने शाहिद से जब सवाल पूछा कि उन्हें कितनी लड़कियों ने चीट किया? इस पर शाहिद ने साफ-साफ कहा कि वह एक के बारे में तो कह सकते हैं कि उसने चीट किया। दूसरी के बारे में उन्हें डाउट है। नेहा ने इस दौरान सवाल को बढ़ाते हुए कहा, क्या वो कोई हाइप्रोफाइल एक्ट्रेस है, जिनके साथ वह रिलेशनशिप में रह चुके हैं? इस पर शाहिद ने किसी का भी नाम लेने से साफ इनकार कर दिया। आप भी देखें ये वीडियो:-

https://www.jansatta.com/entertainment/