Beyhadh 2 : टीवी की दुनिया के चर्चित सीरियल बेहद 2 के सेट पर हादसा हो गया है। दरअसल शो के लीड एक्टर शिविन नारंग शूटिंग के दौरान घायल हो गये हैं। इस शो में शिविन के साथ टीवी की बेहद खूबसूरत और पॉपुलर एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट भी नजर आ रही हैं। शिविन को एक सीन के दौरान अपने छोटे भाई के पीछे भागना था, इस दौरान उनका बैलेंस बिगड़ गया और वो नीचे गिर गए, जिस वजह से उनके हाथ में गंभीर चोट आ गईं है। जिस वजह से शिविन को अपना न्यू ईयर पार्टी का प्लान भी कैंसिल करना पड़ा है। फिलहाल वो चोट की वजह से शूटिंग से ब्रेक लेकर आराम कर रहे हैं।
बेहद के इस सीजन में शिविन नारंग और जेनिफर विंगेट मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं। एक अंग्रेजी अखबार को दिया इंटरव्यू में शिविन ने बताया कि हम सेट पर एक सीन शूट कर रहे थे, जिसमें मुझे अपने छोटे भाई के पीछे भागना था, इस दौरान मैं नीचे गिर गया और हाथ में चोट आ लग गई। उन्होंने आगे कहा कि पहले मैने चोट पर कुछ खास ध्यान नहीं दिया और एक जगह बैठ गया था। लेकिन देखते ही देखते हाथ में सूजन बड़ने लगी, जिसके बाद डॉक्टर को दिखाने के बाद उसने फ्रैक्चर को कंफर्म किया है।
बेहद 2 के सेट पर ये कोई पहला हादसा नहीं है, बता दें कि इससे पहले भी सेट पर शिविन हादसे के शिकार हो चुके हैं। एक बार शो के लिये शिविन और जेनिफर एक खतरनाक सीक्वेंस शूट कर रहे थे, तो जेनिफर ने हारनेस (स्टंट सीन के लिये इस्तेमाल होने वाला उपकरण) पहनी थी और मजदूरों वाली लिफ्ट में थीं। लेकिन अचानक से ही लिफ्ट ने अपना कंट्रोल खो दिया था और वो टॉप फ्लोर से नीचे गिर गिई थी। इस दौरान जेनिफर की हारनेस लिफ्ट में फंस गई और वो उसके साथ ही खिंचती चली गईं थीं। उस वक्त शिविन ने ही जेनिफर को गिरने से बचाया था और जेनिफर को बचाते-बचाते वो खुद चोटिल हो गए थे।
शूटिंग के दौरान हुए हादसों का ये पहला मौका नहीं है। इससे पहले भी कई टीवी सीरियल्स और फिल्मों की शूटिंग के दौरान हादसे होते रहे हैं। बेहद 2 के सेट पर हादसे में बस इतना ही अच्छा हुआ की शिविन को हाथ के अलावा कहीं और कुछ गंभीर चोट नहीं आई है।