कलर्स टीवी का सबसे विवादित और चर्चा में रहने वाला शो ‘बिग बॉस’ जल्द ही अपने नए सीजन यानी सीजन 15 के साथ शुरू होने वाला है। शो के लिए कई सेलिब्रिटीज को ऑफर मिलने भी शुरू हो गए हैं। ‘बिग बॉस 15’ का हिस्सा बनने के लिए ‘बालिका वधू’ एक्ट्रेस नेहा मर्दा को भी अप्रोच किया गया, जिसका खुलासा उन्होंने इंडिया टुडे को दिये इंटरव्यू में किया। नेहा मर्दा ने अपने इंटरव्यू में इस बात को लेकर भी दावा किया कि अगर वह शो में जाती हैं तो वह इसे जाहिर तौर पर जीत लेंगी। उन्होंने अपने इस दावे के पीछे का कारण भी इंटरव्यू में बताया।

नेहा मर्दा ने इंटरव्यू में ‘बिग बॉस 15’ के बारे में बात करते हुए कहा, “मुझे बीते चार सालों से लगातार बिग बॉस में जाने का ऑफर मिल रहा है और ऐसा इस साल भी हुआ। हर साल मैं यह कहकर मना कर देती थी कि शायद मैं यह शो न कर पाऊं। मुझे लगा कि मैं बाहरी दुनिया में बिना किसी से संपर्क किये एक जगह कैद नहीं रह सकती हूं।”

नेहा मर्दा ने इंटरव्यू में आगे कहा, “मुझे लगा कि बिग बॉस जैसा शो मेरे लायक नहीं है, लेकिन अब शूटिंग के सेट पर ऐसी स्थिति बन गई है, जो बिल्कुल बिग बॉस में ही होने का एहसास कराती है। हमारे पास यहां फोन तो है, लेकिन बाहरी दुनिया से हमारा नाता पूरी तरह से टूट चुका है। हमें नियमित चीजों के साथ ही एडजस्ट होना पड़ रहा है। कई बार हम खुश होते हैं, लेकिन कई बार दुख भी होता है। हम अपने परिवार को भी खूब याद करते हैं।”

नेहा मर्दा ने इंटरव्यू में कहा कि हम बायोबबल में शूटिंग कर रहे हैं तो न तो हम बाहर जा सकते हैं और न ही कोई बाहरी व्यक्ति हमसे यहां आकर मिल सकता है। यह बिल्कुल मिनी बिग बॉस हाऊस जैसा ही है। नेहा मर्दा ने शो को लेकर आगे दावा किया, “मुझे लगता है कि अगर मैं इस अनुभव के साथ ‘बिग बॉस’ में जाती हूं तो मैं एक मजबूत प्रतियोगी साबित होउंगी। मैं वहां जाती हूं तो शो जीत भी सकती हूं।”

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ‘बिग बॉस 15’ के लिए इस बार जोड़ियों को ज्यादा अप्रोच किया जा रहा है, साथ ही कॉमनर्स भी शो में शामिल हो सकते हैं। नेहा मर्दा के अलावा अभी तक दिव्यांका त्रिपाठी, विवेक दहिया और शनाया इरानी जैसे कलाकारों को अप्रोच किया जा चुका है।