लोकप्रिय टेलीविजन अभिनेत्री नेहा मार्दा सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के शो ‘शार्क टैंक इंडिया’ में नजर आईं, जहां उन्होंने अपने पर्सनल केयर ब्रांड को पिच किया। इस दौरान उन्होंने अपने बिजनेस की शुरुआत के पीछे की बेहद निजी वजह शेयर की। नेहा ने पोस्ट प्रेग्नेंसी के बाद अपने जीवन में आए एक मुश्किल दौर के बारे में खुलकर बात की। अभिनेत्री ने बताया कि मां बनने के बाद शरीर में आए बदलावों, खासकर बॉडी ओडर की समस्या ने उनके आत्मविश्वास को गहरा झटका दिया था। जिससे उन्हें अपने बिजनेस के लिए आइडिया मिला।
शो में नेहा ने कहा, “प्रेग्नेंसी के बाद मुझे अपने बॉडी ओडर को लेकर असहजता महसूस होने लगी थी। एक एक्टर होने के नाते उस दिन मेरा कॉन्फिडेंस पूरी तरह हिल गया था। मैंने बहुत कुछ आजमाया, लेकिन कुछ भी ऐसा नहीं था जिससे ये दिक्कत खत्म हो सके।” उन्होंने कहा कि पहले उनके लिए ये दिक्कत पर्सनल थी, लेकिन इससे उन्हें बिजनेस आइडिया आया। उन्होंने कहा, “जो चीज मेरी पर्सनल परेशानी थी, वही मेरे लिए एक नई शुरुआत बन गई।”
हालांकि, ‘शार्क टैंक इंडिया’ के मंच पर शार्क्स ने नेहा की सेलिब्रिटी इमेज को लेकर भी सवाल उठाए। पैनल ने उनसे पूछा कि क्या एक टेलीविजन स्टार होने का फायदा उनके ब्रांड की शुरुआती पहचान और बिक्री को बढ़ाने में मददगार साबित हुआ है। शार्क्स ने ब्रांड की शुरुआती ग्रोथ और मार्केट विजिबिलिटी को लेकर भी सवाल किए। इसके अलावा शार्क्स को नेहा के प्रोडक्ट का दाम भी काफी अधिक लगा।
यह भी पढ़ें: फायरिंग केस में फंसे केआरके, बोले- ‘बंदूक साफ करते वक्त चली गोली’
वर्कफ्रंट की बात करें तो नेहा टीवी की जानी-मानी अभिनेत्री रह चुकी हैं। मां बनने के बाद उन्होंने एक्टिंग से कुछ समय के लिए ब्रेक लिया था। नेहा‘डोली अरमानों की’ में लीड रोल निभाकर खास पहचान बनाई थी। इसके अलावा वह सुपरहिट शो ‘बालिका वधू’ में गेहना के किरदार में भी दर्शकों की पसंदीदा रहीं।
यह भी पढे़ं: Border 2 Box Office Collection Day 1: ‘बॉर्डर 2’ ने पहले ही दिन ‘धुरंधर’ को पछाड़ा, पार किया 30 करोड़ का आंकड़ा
अब नेहा एक अभिनेत्री के साथ-साथ एंटरप्रेन्योर के रूप में भी अपनी नई पहचान बना रही हैं, और उनकी यह कहानी कई महिलाओं के लिए प्रेरणा बनकर सामने आई है।
