अभिनेता इकबाल खान टीवी शो ‘बहू हमारी रजनीकांत’ के फिनाले एपिसोड में रोबोट के रूप में नजर आएंगे। वह इस शो में कैमियो कर रहे हैं। इकबाल ने अपने बयान में कहा, “जब लोग टीवी पर अलग-अलग चीजें करते हैं तो मुझे पसंद आता है, और जब यह कोशिश सफल हो जाती है, तो यह गर्व का पल होता है। ‘बहू हमारी रजनीकांत’ शानदार शो रहा है और दर्शकों सहित मुझे भी यह पसंद आया है। शो के निर्माता आमिर जफर मेरे मित्र हैं, इसलिए मैंने उनके लिए फिनाले एपिसोड में कैमियो किया।”

इकबाल 15 फरवरी को प्रसारित होने जा रहे इस शो के फिनाले एपिसोड में दिखाई देंगे। शो का प्रसारण चैनल ‘लाइफ ओके’ पर होता है।’बहू हमारी रजनीकांत’ के अंतिम एपिसोड का प्रसारण 13 फरवरी को हेगा। शो में रिद्धिमा पंडित रोबोट रजनी की भूमिका में हैं। ‘बहू हमारी रजनीकांत’ में राकेश बपट, मेहुल निसार, पल्लवपी प्रधान और राजेंद्र चावला भी हैं।