बॉलीवुड ‘बेबी डॉल’ फेम म्यूजिक कंपोजर मीट ब्रोस अपने कमाल म्यूजिक के लिये जाने जाते हैं। उन्होंने कई हिट हिंदी फिल्मों में और म्यजिक वीडियो में अपना संगीत दिया है, उन्होंने बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान के साथ भी कई हिट गानें किये हैं। वहीं उनकी एलबम का गाना चिट्टियां कलाईयां काफी हिट रहा था। जिसमें उनके साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज नजर आई थी। मीट ब्रोस सलमान खान के भी बड़े फैन हैं और इतना ही नहीं वो सलमान खान द्वारा होस्ट किये जाने वाले शो बिग बॉस के भी बड़े फैन हैं, उन्होंने बिग बॉस के सारे सीजन देखें हैं।
हाल ही में मीट ब्रोस ने एक वेब पोर्टल को दिये इंटरव्यू में बताया कि वो बिग बॉस रेग्यूलर फॉलो करते हैं और शहनाज गिल उनकी फेवरेट कंटेस्टेंट हैं। उन्होंने आगे कहा कि शहनाद बहुत ही इनोसेंट लगती हैं और वो दिल से सच्ची हैं, इतना ही नहीं मीट ब्रोस ने सामने से शहनाज गिल के साथ काम करने की इच्छा जताई। उन्होंने कहा शहनाज एक अच्छी सिंगर हैं और वो एक बार घर से बाहर आ जाएं फिर हम रॉकस्टार शहनाज के साथ काम जरूर करेंगे।
इसके अलावा मीट ब्रोस ने बताया कि इस बार बिग बॉस में सभी कंटेस्टेंट काफी अच्छे हैं और सिद्धार्थ शुक्ला को उन्होंने घर का एंग्री यंग मैन बताया। वहीं बिग बॉस के पिछले पंद्राह हफ्ते से टीआरपी में नंबर 1 बने रहने पर उन्होंने कहा, ये बहुत खुशी की बात है कि बिग बॉस नंबर 1 शो है, हम हमेशा चाहते थे कि जब सलमान खान शो को होस्ट कर रहे हैं और कंटेस्टेंट इतने एंटरटेनिंग हैं तो शो नंबर 1 होना चाहिये और आज ये शो नंबर 1 है।
बता दें बिग बॉस 13 में इस हफ्ते कंटेस्टेंट के घर वालों का आना लगा हुआ है, हाल ही में आरती सिंह के भाई कृष्णा अभिषेक घर में आये थे और अब माहिरा शर्मा की मां, शहनाज गिल के पापा, सिद्धार्थ शुक्ला की मां और शेफाली जरीवाला के पति पराग घर में एंट्री लेने वाले हैं।