छोटे पर्दे पर आनंदी के किरदार से लोकप्रियता पाने वाली अविका गौर को टीवी दर्शक बखूबी जानते हैं। टीवी सीरियल ‘बालिका वधू’ से फेम पाने वाली अविका गौर को लोगों ने इतना पसंद किया, कि जब सीरियल टेलीकास्ट होता था और अपने सीन में वह रोती थीं तब-तब उनके साथ दर्शक भी रोना शुरू कर देते थे। अविका अपनी प्रतिभा के दम पर आज टेलीविजन की दुनिया का जाना-माना चेहरा बन चुकी हैं। अपने टैलेंट के चलते उन्हें कई अवॉर्ड मिलें। वहीं आपको यह जानकर हैरानी होगी कि, अविका भारत की एक अकेली ऐसी टीवी एक्ट्रेस हैं जिन्हें वियतनाम में ‘फेस ऑफ द इयर’ अवॉर्ड मिला है।
अविका ने अपने करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड एक्टर की। सीरियल ‘बालिका वधू’ में आनंदी बनने वाली अविका की उम्र उस वक्त महज 14 साल थी। इसके बाद वह कलर्स के ही सीरियल ‘ससुराल सिमर का’ में रोली के किरदार में नजर आईं। सीरियल में अविका सिमर की छोटी बहन होती है। इस सीरियल को लोगों ने इतना पसंद किया कि इसे काफी वक्त तक चलाया गया।
वहीं इस सीरियल में अब दो मुख्य किरदार बन चुके थे। अब रोली और सिमर दोनों ही सीरियल का फेस बन गए थे। दर्शकों ने ‘बालिका वधू’ के दौरान छोटी सी अविका को देखा और बहुत प्यार किया। वहीं जब अविका ‘ससुराल सिमर का’ में रोली बन कर अपने फैंस के सामने आईं, तो दर्शकों ने उन्हें नए स्टाइल में देखा। इसके बाद अविका की फैन फॉलोइंग और बढ़ गई। इस सीरियल के हिट होने का कारण था कि अविका यहां पहले जैसी नजर नहीं आ रही थीं। वह एक नए अवतार में लोगों के सामने आईं। सीरियल में अब वह और भी ज्यादा खूबसूरत नजर आ रही थीं।
अविका को साल 2013 में तेलुगू फिल्म “उय्यला जम्पला” में काम करने का मौका मिला। इसके साथ ही वे तेलुगू फिल्मों में काम करने लगीं।
A post shared by Avika (@avika_n_joy) on
In love with myself !! #colorstv #tv @colorstv styling by @hitendrakapopara
A post shared by Avika (@avika_n_joy) on