कलर्स चैनल के रिएलिटी शो बिग बॉस सीजन 11 को खत्म हुए अब हफ्ते भर से ज्यादा समय हो गया है लेकन शो के कंटेस्टेंट्स की पार्टी अब भी जारी है। कभी शो की विनर शिल्पा शिंदे पार्टी में डांस को लेकर चर्चा में रहती हैं तो कभी हिना खान। ऐसे में शो की कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन अर्शी खान और मास्टर माइंड के नाम से फेमस विकास गुप्ता कैसे पीछे रह सकते थे। दोनों को एक साथ पार्टी करते स्पॉट किया गया है। ये पार्टी किसी और की तरफ से नहीं बल्कि अर्शी खान की तरफ से दी गई थी। इस पार्टी की कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। इन वीडियो में अर्शी और विकास साथ में डांस करते नजर आ रहे हैं। इस पार्टी में बिग बॉस के कुछ अन्य कंटेस्टेंट भी नजर आए।
VIDEO: Check out #ArshiKhan’s reaction on seeing #PriyankSharma. Priceless. pic.twitter.com/RIpgtgd0bl
— Bollywood Life (@bollywood_life) January 22, 2018
EXCLUSIVE VIDEO! Check out what’s happening inside #ArshiKhan’s party. #VikasGupta is dancing with her like there is no tomorrow. pic.twitter.com/mMjLYcWSW0
— Bollywood Life (@bollywood_life) January 22, 2018
बिग बॉस सीजन 11 का ग्रांड फिनाले 14 जनवरी को हुआ था जिसमें शिल्पा शिंदे शो की विनर बनीं थीं। तीन महीने से ज्यादा चले इस शो से बाहर आने के बाद सभी एक बार फिर एक दूसरे से मिलते जुलते दिखाई दे रहे हैं। शो के खत्म होने के बाद अब सभी इसकी सफलता के लिए पार्टी कर रहे हैं। हाल ही में बिग बॉस कि कंटेस्टेंट अर्शी खान ने अपने दोस्तों को पार्टी दी। अर्शी की इस पार्टी में शो के कुछ कंटेस्टेंट एक साथ पार्टी करते दिखे। इस पार्टी में अर्शी खान और विकास गुप्ता एक साथ फिल्म ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ के गाने पर थिरकते भी नजर आए। पार्टी की कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर हुई है। इस पार्टी में विकास और अर्शी के अलावा आकाश डडलानी, प्रियांक शर्मा और ज्योति कुमारी भी नजर आईं।
इस शो में विकास के साथ-साथ नजर आ चुकी बिहार की बाला ज्योति कुमारी भी पार्टी में मौजूद रहीं। उनसे मिलने के बाद विकास काफी खुश नजर आए। इस पार्टी में हिना खान और शिल्पा शिंदे नहीं पहुंची। जब इस बारे अर्शी से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि ‘इंवाइट सबको किया गया था ये उनपर है उन्हें आना है या नहीं’। बता दें अर्शी खान, विकास गुप्ता, पुनीश शर्मा और शिल्पा शिंदे एक साथ टीवी शो ‘एंटरटेनमेंट की रात’ में साथ नजर आ चुके हैं।