टीवी के मशहूर कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ के होस्ट कपिल और सुनील ग्रोवर के बीच मार्च में हुए झगड़े के बाद टीम और उनके सपोर्टर दो खेमों में बंट गए। एक तरफ वे लोग थे जो कपिल को सपोर्ट कर रहे थे और दूसरी ओर वे लोग जो सुनील को सपोर्ट कर रहे थे। उधर कॉमेडियन्स में से भी कुछ ने कपिल का साथ दिया और बाकी सुनील का सपोर्ट करते हुए शो छोड़ कर चले गए। शो छोड़ने वाले इन्ही कॉमेडियन्स में थे नानी का किरदार करने वाले अली असगर। अली को शो में आने वाले गेस्ट के गालों पर किस करने और उनके अनोखे डांस के लिए लोग खूब पसंद करते थे। हालांकि कपिल के सुनील से हुए झगड़े के बाद अली ने यह कहते हुए शो छोड़ दिया कि अब उनके किरदार की शो में जरूरत नहीं है और इसे जबरदस्ती खींचा जा रहा है।
जाहिर है कि अली के फैन्स उन्हें इस शो पर जरूर मिस कर रहे होंगे लेकिन क्या उनके सेट पर वापसी करने की कोई उम्मीद है? टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में अली ने इस सवाल के जवाब से पर्दा उठाया। सुनील ग्रोवर जहां कपिल के शो में फिर कभी काम नहीं करने की कसम खा चुके हैं वहीं अली का कहना है कि उन्होंने शो पर फिर कभी काम नहीं करने की कसम ‘नहीं’ खाई है। उनका कहना है कि वह एक ऐसे जहाज पर सवार थे जिसकी कप्तानी कपिल के हाथ में थी। तो इससे यह समझा जा सकता है कि इस डूबते जहाज को पार लगाने के लिए कपिल के आवाज देने पर अली वापसी कर सकते हैं?
अली के शो को बाय-बाय कहने के कारणों में से एक यह भी था कि उनकी शिकायत थी कि उनके किरदार को न तो ठीक ढंग से गढ़ा गया है और ना ही उसमें कोई गहराई है। उन्हें भी ऐसा लगने लगा है कि अब वह इस किरदार को करते हुए बोर हो चुके हैं। अली ने कहा कि इस बारे में शिकायत करने पर उनसे वादा किया गया था कि जल्द ही इस किरदार को ज्यादा बेहतर बनाया जाएगा लेकिन इस पर कोई काम नहीं किया गया। अली ने यह भी आरोप लगाया कि उन्हें शो के अंतिम 2 मिनट के लिए बुलाया जाता था और उम्मीद की जाती थी कि वह कोई मैजिक कर दिखाएं।