रणवीर सिंह ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम से एक तस्वीर शेयर की जिसमें रणवीर सिंह रोबोटिक व्हाइट सूट में नजर आए। अब टीवी से पॉपुलर हुईं एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना ने भी अपने इंस्टाग्राम से एक तस्वीर शेयर की है जिसमें रणवीर सिंह उनके साथ नजर आ रहे हैं। रणवीर ने अपने द्वारा शेयर की गई तस्वीर को ‘कमिंग सून’ कैप्शन दिया था। वहीं करिश्मा तन्ना द्वारा शेयर की गई तस्वीरों से जाहिर होता है कि यह तस्वीरें किसी अपकमिंग प्रोजेक्ट की है- जो कि एक कमर्शियल लग रहा है।

करिश्मा तन्ना हाल ही में रणबीर कपूर के साथ फिल्म ‘संजू’ में नजर आ चुकी हैं। वहीं अब एक्ट्रेस करिश्मा रणवीर सिंह के साथ भी काम करते नजर आने वाली हैं। इन तस्वीरों को कैप्शन देते हुए एक्ट्रेस लिखती हैं- ‘चिंगसीक्रेट’ ‘कमिंग सून’। आपके साथ काम करना हमेशा से फन है।’ यह एड अली अब्बाज जफर डायरेक्ट कर रहे हैं। आखिरी चिंग कमर्शियल को रोहित शेट्टी ने डायरेक्ट किया था। इस एड में तमन्ना भाटिया उनके साथ थीं।

बता दें, इन दिनों रणवीर सिंह अपनी अपकमिंग फिल्म सिंबा को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। इस फिल्म के डायरेक्टर रोहित शेट्टी हैं और फिल्म में रणवीर के अपोजिट सैफ अली खान और अमृता की बेटी सारा अली खान हैं। इस फिल्म में रणवीर एक पुलिस इंस्पेक्टर की भूमिका में हैं।