कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाले रिएलिटी शो बिग बॉस सीजन 11 का फिनाले हो चुका है। शो की विनर ट्रॉफी शिल्पा शिंदे के नाम हो चुकी है। हाल ही में शो एंटरटेनमेंट की रात में हिना खान ने हिस्सा बनने से मना कर दिया था जिसके बाद वह टीवी जगत में सुर्खियों में रहीं। लेकिन इसी बीच हिना खान का एक वीडियो यू-ट्यूब पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने बॉयफ्रेंड रॉकी जयसवाल और एक्टर रोहन मेहरा के साथ मस्ती करते नजर आ रही हैं। कहा जा रहा है कि हिना खान बिग बॉस के बाद पार्टी करने पहुंची थी। वीडियो को एक यू-ट्यूब चैनल बॉलीवुड स्पाई ने शेयर किया है। हिना खान बिग बॉस शो के कारण सुर्खियों में रहीं। बिग बॉस कंटेस्टेंट अर्शी खान और शिल्पा शिंदे से भी हिना खान शो में लड़ाई करते हुए नजर आ चुकी हैं। शो में वह टॉप-2 तक पहुंची थी, हालांकि शो की विजेता नहीं बन सकीं।
वीडियो में हिना खान काफी खुश लग रही हैं। वीडियो में हिना खान अपने बॉयफ्रेंड रॉकी जयसवाल और को-एक्टर रोहन मेहरा के साथ जमकर ठुमके लगाते हुए नजर आ रही हैं। हिना खान ने वाइट और रेड कलर की ड्रेस पहन रखी है। बॉयफ्रेंड रॉकी भी हिना खान के साथ फुलमस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं, रॉकी ने ब्लैक टी-शर्ट और वाइट जैकेट पहना हुआ है। इसके साथ ही को-एक्टर रोहन मेहरा भी हिना का साथ देते नजर आ रहे हैं, ब्लैक शर्ट में रोहन फुल ऑन मस्ती के मूड में नजर आ रहे हैं।
कहा जा रहा है कि हिना खान शो के बाद पार्टी करते नजर आ रही हैं। वीडियो के कारण हिना खान चर्चा में आ गई हैं। हिना खान को रॉकी ने शो में प्रपोज किया था, कहा जाता है कि हिना खान और रॉकी की मुलाकात शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के सेट पर हुई थी। जिसके बाद ये दोनों रिलेशनशिप में आए थे। हिना खान इसके पहले मीडिया से बातचीत में बता चुकी हैं, ”वह जल्द ही एक ट्रिप पर जाने वाली हैं।”
