स्टार प्लस के सीरियल ‘अनुपमा’ की अभिनेत्री अद्रिजा रॉय ने सगाई कर ली है। अपने होने वाले दूल्हे विगुनेश अय्यर से अद्रिजा एक महीने पहले ही मिली थीं। अभिनेत्री ने बताया कि एक हेलो से उनकी बात शुरू हुई और वो आज एक पवित्र बंधन में बंध गईं।

अद्रिजा बंगाली अभिनेत्री हैं जिन्होंने बंगाली सीरियल बेदिनी मोलुआर कोठा से डेब्यू किया और फिर हिंदी टेलीविजन में भी इमली और अनुपमा जैसे सीरियल्स में काम किया। अब अभिनेत्री ने अपने जीवन में आगे बढ़ने का फैसला किया है और अपने बॉयफ्रेंड से सगाई कर ली।

अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर सगाई की तस्वीरें शेयर की हैं। तस्वीरों में वो सगाई के लिए लाल रंग की कांजीवरम साड़ी पहनकर साउथ इंडियन ब्राइड की तरह तैयार हैं। वे बेहद प्यारी लग रही हैं। अभिनेत्री ने तस्वीरें शेयर करते हुए बताया कि कैसे एक हेलो से उनकी प्रेम कहानी शुरू हुई थी।

‘ग्रैब हैंडल लटकने के लिए नहीं’, ‘बॉर्डर 2’ की सफलता के बीच मुसीबत में फंसे वरुण धवन, मेट्रो कोच में कर रहे थे पुल-अप्स

अद्रिजा और विगुनेश की पहली मुलाकात पिछले साल 2025 में हुई थी। दोनों जून 2025 में पहली बार डेट पर गए और 25 जनवरी 2026 को विगुनेश के फॉर्म हाउस पर सगाई हुई।