स्टार प्लस का फेमस शो दिल संभल जा जरा इन दिनों दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर हो रहा है। इस धारावाहिक में एक्टर संजय कपूर और एक्ट्रेस स्मृति कालरा लीड रोल में नजर आते हैं। शो में स्मृति अहाना के किरदार में हैं। उनको छोटे पर्दे पर अपने से बड़े आदमी के साथ रोमांस करते दिखाया जा रहा है। वहीं पिछले दिनों शो में संजय कपूर और स्मृति के बीच हनीमून सीक्वेंस दिखाया गया। शो अब इंटीमेट सीन करने वाली स्मृति का कहना है कि वह काफी शर्मीली हैं और उनके लिए इस तरह के सीन करना काफी कठिन था।
हाल ही में स्टार प्लस के इस शो में एक्ट्रेस स्मृति और संजय के बीच एक इंटीमेट सीन दर्शाया गया था। निर्माताओं ने इस सीन को काफी ग्रेसफुल अंदाज में स्क्रीन पर दिखाया। वहीं टेलीचक्कर को दिए एक इंटरव्यू के दौरान स्मृति ने कहा कि मैं असल जिंदगी में काफी शर्मीली लड़की हूं और मैं इंटीमेट सीन को फिल्माने के लिए बिल्कुल भी सहज नहीं थी। वो तो शो के निर्देशक और को-एक्टर ने मुझे उस सीन के लिए कंफर्टेबल किया। इसके आगे उन्होंने कहा सच कहूं तो मैं इस इंटीमेट सीन की शूटिंग के दौरान हंसने लगी थी। वहीं संजय ने मुझे समझा और हम दोनों ये सीन कर पाए। इसके बाद मैं जरा भी असहज नहीं हुई।
वहीं इस शो के बोल्ड सीक्वेंस के बारे में स्मृति ने कहा कि ये एक एक्ट्रेस के लिए इतना आसान नहीं होता है। आपको अपने अच्छे काम के दम पर रिस्पेक्ट जमा करनी होती है। यहां बहुत से ऐसे लोग हैं जो मेरे से बहुत अच्छे हैं लेकिन आपका काम आपको आगे ले जाता है। स्मृति और संजय की मुख्य भूमिका वाला ये शो अपने बोल्ड प्लॉट की वजह से काफी चर्चा में रहा है। बता दें स्मृति इससे पहले सुव्रीन गुग्गल, इतनी सी खुशी जैसे शो में नजर आ चुकी हैं।