बिग बॉस (Bigg Boss) फेम एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde) ने गैंग्स ऑफ फिल्मिस्तान (Gangs Of Filmistan) शो छोड़ दिया है। शिल्पा शिंदे ने शो को छोड़ने के पीछे एक बड़ा कारण सुनील ग्रोवर को बताते हुए कहा है कि वह सुनील के साथ काम नहीं करना चाहतीं और वह गैंग्स ऑफ फिल्मिस्तान का हिस्सा बनकर खुद को ठगा हुआ महसूस कर रही हैं।

पिंकविला के साथ बातचीत में शिल्पा शिंदे ने कहा कि शो के दौरान सुनील ग्रोवर उन्हें जूनियर आर्टिस्ट की तरह ट्रीट करते थे और अपने अलावा किसी और को लाइमलाइट नहीं मिलने देते थे। शिल्पा ने कहा, ‘जब प्रोड्यूसर का मुझे फोन आया तब उन्होंने स्पष्ट कह दिया था कि सुनील ग्रोवर इस शो का हिस्सा नहीं हैं। इसके बाद मैंने शो से जुड़ने का फैसला किया था। शो के और दूसरे एक्टर्स के बारे में जानकर मैं बहुत खुश थी। मुझे बाद में पता चला कि सुनील जी इस शो में काम कर रहे हैं और मेकर्स ने शो को लेकर मुझसे झूठ बोला है।’

शिल्पा ने आगे कहा, ‘पिछले शो में हमने Jio के लिए एक साथ किया था वहां मुझे एक आई कैंडी के रूप में इस्तेमाल किया गया था। शो के लिए रिलायंस ने अच्छे पैसे दिए थे और मैं सुनील जी की फैन थी, इसलिए मैंने वह शो किया था। मैं गैंग्स ऑफ फिल्मिस्तान के प्रोमो से भी खुश नहीं थी। लेकिन ठीक है, सुनील जी एक सीनियर एक्टर हैं, और उन्होंने यह जगह कमाई है। लेकिन जब मुझे दूसरे प्रोमो में भी कुछ नहीं करने दिया गया इसके बाद में इरिटेट हो गई और मुझे लगा कि उन्होंने मेरा सुर्खियों में आने के लिए इस्तेमाल किया है।’

मेकर्स पर लगाया उत्पीड़न का आरोप: शिल्पा शिंदे ने मेकर्स पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए कहा, ‘मेकर्स ने शो के पहले दिन से ही मुझसे काफी झूठ बोला था। हम सुबह 7 बजे से 11 बजे तक शूटिंग कर रहे होते थे लेकिन कोई इस बारे में नहीं बोलता था। हमें बताया गया था कि हफ़्ते में हम केवल दो बार ही शो के लिए शूटिंग करेंगे मगर हम हर रोज़ शूट कर रहे थे। हम पर अत्याचार किया गया है।’