Yogesh Tripathi: ‘भाभी जी घर परे हैं’ के दरोगा हप्पू सिंह (Happu Singh) को कौन नहीं जानता होगा। घर-घर में इस किरदार को पसंद करने वाले मिल जाएंगें। बता दें इस रोल को योगेश त्रिपाठी निभाते हैं। चिरांद, न्यौछावर, अरे दादा, ससुर के, जैसे इनके तकिया कलाम वाले शब्दों का जादू लोगों पर भी छाया रहता है। यही कारण है कि इस सीरियल की टीआरपी काफी अच्छी आती है। लेकिन क्या आपको पता है कि सीरियल में यह कैरक्टर पहले था ही नहीं। और योगेश त्रिपाठी पहले दरोगा हप्पू सिंह नहीं बल्कि सक्सेना के रोल के लिए ऑडिशन दिए थे।
कैसे गढ़ा गया हप्पू सिंह का किरदार और सक्सेना के रोल के लिए दिए ऑडिशन में क्या हुआ, इस बात का खुलासा करते हुए योगेश ने एक इंटरव्यू में कहा था, ‘दरअसल सीरियल में सिर्फ विभूति, तिवारी और सक्सेना का रोल ही था। तो मैंने सबसे पहले सक्सेना के लिए ही ऑडिशन दिया था। लेकिन उसी वक्त में सब टीवी पपर दूसरा शो कर रहा था इस वजह से मैं इसे नहीं कर पाया। कुछ वक्त के बाद मेरे शो का परफॉर्मेंश खराब होने लगा।’
भाभी जी में काम करने को लेकर उन्होंने तिवारी का किरदार कर रहे रोहिताश गौड़ का जिक्र किया। रोहिताश ने ही उन्हें भाभी जी का हिस्सा बनाने में मदद की थी। इस बाबत योगेश का कहना था, ‘भाभी जी में सिर्फ एक एपिसोड के लिए पिता या पुलिस वाले रोल की बात चल रही थी। रोहिताश ने ही मुझे इसको लेकर डायरेक्टर से मुलाकात कराई। मुझे रोल के लिए चुन लिया गया। पुलिस के किरदार के लिए मुझेस कुछ अलग करने को कहा गया। इसके बाद अपने किरदार में मैंने अपनी क्षेत्रीय भाषा को मिला दिया। पूरी टीम को यह काफी पसंद आई। और आज यह काफी लोकप्रिय किरदार बन चुका है।’
बता दें कि योगेश त्रिपाठी भाभी जी करने से पहले कई ऐड फिल्म और सीरियल कर चुके हैं। दिव्य खोसला कुमार, एफआईआर, लापतांगज, जीजा जी छत पर है जैसे कई सीरियल में नजर आ चुके हैं। जीजा जी छत पर हैं में उनका किरदार एक नाई का है जो गॉसिप किंग के नाम से जाना जाता है। छोटे के किरदार में भी योगेश बड़ी भूमिका रचते हैं।

