एक्ट्रेस आशका गरोडिया हाल ही में अपने होठों की सर्जरी कराने को लेकर काफी सुर्खियों में छाई रही हैं। इस दौरान सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस आशका की तस्वीरें खूब वायरल की जाने लगीं। जहां ट्रोल्स एक्ट्रेस को ट्रोल करने से बाज नहीं आ रहे हैं। वहीं अब आशका भी सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल करने वालों को करारा जवाब देती नजर आईं हैं। टीवी एक्ट्रेस आशका कहती हैं कि यह एक व्यक्तिगत फैसला है इससे उन्हें कोई शर्मिंदगी नहीं है। ना ही उन्हें इसमें गिल्ट करने की जरूरत है।
बॉलीवुड मंत्रा के अनुसार टीवी की स्टाइलिश एक्ट्रेस आशका कहती हैं- मेरे पति Brent Goble ने मुझे यह अहसास कराया है कि इसमें छिपाने जैसा कुछ भी नहीं है। हां लोग आपको शर्मिंदा महसूस कराएंगे। लेकिन इसमें शर्मिंदा होने जैसा कुछ भी नहीं है। मैं अपने चेहरे के साथ कुछ नया करने की चाह में थी, यह मेरी पर्सनल चॉइस है। ऐसे में मुझे लगता है कि इस तरह से जवाब देना एक मात्र रास्ता है जो कि लोगों का मुंह बंद कर सकता है।’
ब्यूटी और ब्यूटीशियन्स पर बात करते हुए एक्ट्रेस कहती हैं- 7000 सालों से मेकअप चलता आ रहा है। लिप्सटिक करीब 5000 सालों से चल रही हैं। अगर इंसानों में चेहरों की बात करें तो लोग हर दिन कुछ और खास दिखना चाहते हैं। ऐसे में लोगों की डिमांड बढ़ी। हजारों ब्यूटी एप्लीकेशन्स आज नहीं होती अगर उनकी मांग नहीं होती तो। ऐसे में अगर एक लड़की अपने चेहरे में कुछ तब्दीली चाहती है तो ऐसे में उसे क्यों ‘प्लास्टिक’ कहा जाता है। मेरे कई जानने वालों ने इसे अपनाया और इस तरह के आर्टिकल्स उनके लिए भी सामने आए। लेकिन क्या लोग जानते हैं कि ‘अंडर द नाइफ’ आखिर है क्या?’
एक्ट्रेस आगे कहती हैं- दुखद यह सब एक महिला दूसरी महिला के लिए ही कर रही है। हमारी इंडस्ट्री की महिलाओं के साथ जर्नलिस्ट महिलाएं ही ये कर रही हैं। हम शायद लेखनी की ताकत को भुला चुके हैं। तस्वीरें पहले अपलोड की जाती हैं और लोगों से कमेंट छोड़ने के लिए कहा जाता है।’ एक्ट्रेस कहती हैं- ‘हां मैंने ये किया है, मैं और भी अच्छी बेटर दिखना चाहती हूं ऐसे में मैंने कुछ नया करने की कोशिश की।’