स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाले नए धारावाहिक ‘आरम्भ’ के चर्चा में होने का सबसे बड़ा कारण है इसकी स्क्रिप्ट का फिल्म बाहुबली के लेखक के.वी. विजयेंद्र प्रसाद के द्वारा लिखा जाना। इसके अलावा फिल्म अपनी स्टार कास्ट और शूटिंग टेक्निक को लेकर भी चर्चा में बनी रही। शो के लिए महंगे इफैक्ट्स और विशालकाय सेट्स को इस्तेमाल किया गया है। शो की कहानी द्रविणों और आर्यनों के बीच हुए युद्ध की है जिसके लिए देवसेना का किरदार कर रही हैं लीड एक्ट्रेस कार्तिका नायर और लीड एक्टर के रोल में हैं रजनीश दुग्गल। रजनीश जहां भारतीय टीवी का एक जाना पहचाना चेहरा हैं वहीं कार्तिका दक्षिण भारतीय फिल्मों में काम कर चुकी मशहूर अभिनेत्री हैं। उन्होंने 2009 में तेलुगू फिल्म जोश से डेब्यू किया था जिसमें वह नागा चैतन्या के साथ नजर आई थीं।

इस शो में कार्तिका एक राजकुमारी के किरदार में नजर आएंगी जो युद्ध कला में माहिर हैं और किसी प्रकोपी राजा की ही तरह अपने राज्य की रक्षा करती हैं। शो के पहले एपिसोड में काफी सारा एक्शन करती नजर आईं जिस तरह का एक्शन आप आमतौर पर बॉलीवुड फिल्मों में हीरो को करते देखते हैं। टीजर्स में पहले ही यह दिखाया जा चुका था कि हाथी पर सवार होने से लेकर तीरंदाजी करने और तलवार चलाने सरीखे खतरनाक स्टंट शो में करेंगी। शो की शुरुआत से पहले तमाम तरह के ट्रेलर्स और टीजर्स मेकर्स ने रिलीज किए जिसमें कार्तिका कई उसी तरह के सीन्स करती हुई दिखाई दीं जैसे प्रभास फिल्म बाहुबली में करते नजर आए थे। स्टार प्लस के यूट्यूब चैनल पर कार्तिका के किरदार और उसके रोल से जुड़ी बातें बताने के लिए वीडियो की एक पूरी प्लेलिस्ट अपलोड की गई है। इन वीडियो में आप कार्तिका की डिजाइर ज्वैलरी और उनके गेटअप पर की गई मेहनत साफ तौर पर देख सकते हैं।

मिड-डे की रिपोर्ट के अनुसार रजनीश ने एक सीन के शूट के समय अपने आपको घायल कर लिया। रजनीश एक योद्धा का किरदार निभा रहे हैं जिसमे एक युद्ध के सीन को शूट करते समय उंचाई से कूदना था पर वह अपने घुटनों के बल कूद गये जिससे उन्हें चोट आ गई। रजनीश अब काफी हद तक ठीक हैं, और जल्द ही शूटिंग शुरू करेंगे। निर्माताओं ने रजनीश को अभी तक प्रोमो में लांच नहीं किया है पर वह कार्थिका के साथ रोमांस करते हुए नज़र आयेंगे जो एक योद्धा महारानी देवसेना के किरदार में नज़र आएंगी। तनूजा मुखर्जी अपनी टेलीविज़न पर इसके जरिये वापसी करेंगी जो सूथ्सयर के किरदार में होंगी।

शो का पूरा एपिसोड देखने के लिए यहां क्लिक करें