आलिया भट्ट रविवार को बिग बॉस के घर पहुंची। आलिया यहां अपनी आने वाली फिल्म डियर जिंदगी का प्रमोशन करने पहुंची थी। आलिया ने बिग बॉस के घर में होस्ट सलमान खान से पहले फिल्म को लेकर बातचीत की फिर वो घर के सदस्यों से मिलने घर के अंदर भी गई। घर में पहुंची आलिया मनु पंजाबी पर विशेष मेहरबान दिख रही थी। आलिया ने मनु को घर का सबसे एंटरटेनिंग सदस्या कहा, और आई लव यू भी बोला। आलिया के इस रिस्पांस ने मनु बेहद खुश नजर आ रहे थे। इससे अलग घर के अलग एक टास्क में घर के कुछ सदस्यों को आलिया को प्रपोज करना था। गौरव, रोहन और मनु ने बारी बारी से आलिया को प्रपोज किया। इस जगह भी आलिया की पसंद मनु ही रहे। जाते जाते आलिया मनु को सलाह है कि कुछ कम सोचा करो।
.@aliaa08 enters the @BiggBoss house today & has a fun game in store for the housemates! #BB10WeekendKaDoubleVaar https://t.co/ztrG7mXGme
— ColorsTV (@ColorsTV) November 20, 2016
बाहर सलमान के साथ भी आलिया ने जमकर मस्ती की। आलिया के फेवरेट गाने पर जग घुमिया पर सलमान खान ने डांस भी किया। आलिया की फिल्म डियर जिंदगी गौरी शिंदे ने निर्देशित की है। ये फिल्म 23 नवंबर को रिलीज होगी। फिल्म के गाने पहले ही रिलीज किए जा चुके हैं। हालांकि फिल्म के गाने उतने ज्यादा पॉपुलर नहीं हो रही है, क्योंकि थीम थोड़ी ठंडी है और गाने पार्टी सॉन्ग नहीं है। सेंसर बोर्ड ने गौरी शिंदे के निर्देशन में बनी फिल्म डियर जिंदगी को बिना किसी कट के पास कर दिया है।
Watch @beingsalmankhan give a Dabangg performance for @aliaa08! #BB10WeekendKaDoubleVaar! https://t.co/Y1EtQOATQB
— Bigg Boss (@BiggBoss) November 20, 2016

