Akelli Teaser Out: नुरसत भरुचा की फिल्म ‘अकेली’ का टीजर सामने आ गया है। इसके साथ ही फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा भी कर दी गई है। ‘छोरी’ में दमदार किरदार के बाद, नुसरत भरुचा ‘अकेली’ में एक और बेहतरीन भूमिका के साथ वापस आ गई हैं। प्रणय मेश्राम के निर्देशन में डेब्यू वाली फिल्म ‘अकेली’ 18 अगस्त, 2023 को सिल्वर स्क्रीन पर रिलीज हो रही है। ये एक थ्रिलर-ड्रामा है, जिसमें नुसरत के साथ निनाद वैद्य, अपर्णा पडगांवकर, नितिन वैद्य, विक्की सिदाना और शशांक शाह भी नजर आएंगे।

नुरसत ने अपनी एक्टिंग से बॉलीवुड में बड़ा नाम कमाया है। कॉमेडी हो या कोई सीरियस रोल, नुसरत हमेशा अपने किरदार में खरी उतरती हैं। वह हटकर फिल्में करती हैं और अब वह एक्शन ड्रामा में अपना कमाल दिखाने के लिए तैयार हैं। कुछ ही समय पहले ही फिल्म की शूटिंग पूरी हुई है। इस बारे में नुसरत ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी थी।

टीजर में एक ऐसे देश की कहानी दिखाई गई है, जहां वॉर छिड़ा हुआ है। टीजर की शुरुआत में टैंकर दिखाया गया है, जिसमें नुसरत भरुचा को अन्य महिलाओं के साथ दिखाय है। इन महिलाओं को तहखाने में ले जाया जाता है, जिससे नुसरत घबरा जाती हैं। क्या वह जीवित रहेंगी? ‘अकेली’ भारत की उस लड़की की कहानी है जो ऐसे देश में फंसी जहां युद्ध छिड़ा है।

फिल्म का प्रोडक्शन दशमी स्टूडियोज ने किया है, वहीं फिल्म का म्यूजिक ज़ी म्यूजिक कंपनी ने दिया है। अपनी फिल्म के बारे में बात करते हुए नूरसरत भरुचा ने एक बयान में कहा, “अकेली उनके लिए एक जबरदस्त अनुभव था क्योंकि इसने उन्हें भावनात्मक रूप से तोड़कर रख दिया था। उन्होंने कहा कि यह फिल्म किसी ऐसे युवा के संघर्ष के बारे में सोचने पर मजबूर कर देगी जिसे अपने प्रियजनों की देखभाल करनी है।”

फिल्ममेकर प्रणय मेशरम ने भी अपनी पहली फिल्म के बारे में बात की और इसे मजबूत महिलाओं के लिए एक ट्रिब्यूट बताया। उन्होंने कहा कि यह फिल्म उन सभी बहादुर महिलाओं को श्रद्धांजलि है जो अपने प्रियजनों के लिए अकेले ही सब कुछ कर रही हैं।