लोगों द्वारा काफी पसंद किए गए कलर्स टीवी के शो ‘नागिन’ के दूसरे सीजन के लिए लोगों का इंतिजार जल्द ही खत्म होने वाला है। शो का दूसरा सीजन भी कलर्स टीवी पर ही आएगा। शो की शूटिंग के वक्त से ही ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि इस पार्ट में नागिन का किरदार निभाने वाली अदाकारा मौनी रॉय डबल रोल में नजर आ सकती हैं। इस तथ्य की अब पुष्टि हो गई है, दरअसल शो में टाइम लीप आ रहा है और मौनी मां और बेटी दोनों का किरदार निभाएंगी। शो 8 अक्टूबर से चैनल पर शनिवार और रविवार को शाम 8 बजे प्रसारित होगा। शो के मेकर्स ने शो का टीजर रिलीज कर दिया है जो कि काफी दमदार है।
बता दें कि इस शो के पहले भाग ने चैनल को काफी टीआरपी बटोरने में मदद की थी और इस बार भी कुछ ऐसी ही उम्मीदें बरकरार हैं। खबर है शो को पहले से ज्यादा दिलचस्प बनाने के लिए इसमें कई सारे नए किरदार भी जोड़े जा रहे हैं। इन किरदारों को आपने पिछले सीजन में नहीं देखा था। रजत टोकस के अलावा कई और विलेन भी इस सीजन में नजर आने वाले हैं। जहां तक शो से पात्रों को हटाए जाने की बात है तो शो में शिवन्या यानी कि मौनी के पति के किरदार में नजर आने वाले रितिक यानी अर्जुन बिजलानी शो के दूसरे सीजन में नहीं नजर आएंगे। टीवी एक्टर करणवीर बोहरा उनकी जगह ले सकते हैं।
[jwplayer UYq9wrmI]
यह शो इसी साल 8 अक्टूबर को शनिवार और रविवार को शाम 8 बजे कलर्स टीवी पर प्रसारित होगा।
READ ALSO: मैग्जीन के लिए ‘नागिन’ का Sizzling फोटोशूट, कुमकुम भाग्य में आएंगी नजर मौनी रॉय