Teachers Day 2018: टीचर्स डे के खास मौके पर सलमान खान की टीचर उनके बारे में बताती हैं कि सलमान खान स्कूल के दिनों में कैसे स्टूडेंट हुआ करते थे। सलमान खान के सीक्रेट्स और उनकी लव लाइफ के बारे में उनकी टीचर ने कई राज भी खोले। टीओआई के मुताबिक, सलमान खान की टीचर बताती हैं कि सलमान खान बहुत ही प्यारे बच्चे हुआ करते थे। नेचर से वह काफी सादे बच्चे थे। वह किसी से भी घुल मिल जाते थे। उनके अंदर कुछ ऐसा हुआ करता था जो कि आपको उन्हें प्यार करने पर मजबूर कर दिया करता था।

स्टूडेंट के तौर पर सलमान खान बहुत ही एनर्जेटिक हुआ करते थे। स्कूल के बगल में लड़कियों का कॉनवेंट स्कूल भी हुआ करता था। लेकिन सलमान अपनी बाइक से फुल स्पीड में सीधे आते थे और सीधे जाते थे। वह कहीं भी लेफ्ट राइट नहीं देखते थे। बता दें, सलमान खान जल्द ही अपने चाहने वालों के लिए ‘बिग बॉस’ का नया सीजन लेकर टीवी की दुनिया में हाजिर हो रहे हैं।

फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ में सलमान खान

16 सितंबर से सलमान खान रिएलिटी शो बिग बॉस का सीजन 12 होस्ट करते नजर आएंगे। हाल ही में सलमान खान ने गोवा में इस शो को लॉन्च किया। शो के लॉन्च में कुछ कंटेस्टेंट्स के नाम को भी रिवील किया गया। इस बार के बिग बॉस शो में कॉमेडियन भारती सिंह अपने पति हर्ष लिंबाचिया के साथ दिखेंगी। इसके अलावा शो में एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता भी होंगी। बिग बॉस में तनुश्री अपनी बहन इशिता दत्ता के साथ जोड़ीदार बनी नजर आएंगी।

बता दें, इस बार का बिग बॉस शो जोड़ीदारों पर आधारित होगा। शो में कंटेस्टेंट्स जोड़ीदार के रूप में एंटर होंगे। इनमें सेलेब्स के साथ-साथ कॉमनर्स भी शामिल होंगे।

https://www.jansatta.com/entertainment/