TMKOC Update: तारक मेहता का उल्टा चश्मा (TMKOC) के आनेवाले एपिसोड में तारक मेहता बड़ी मुश्किल में पड़ने वाले हैं क्योंकि अंजली भाभी उनसे बेहद नाराज़ होने वाली हैं। गोकुलधाम सोसाइटी में अब लगभग सभी लोगों की इस बात का पता चल गया है कि पिज़्ज़ा तारक मेहता खा गए हैं। दरअसल अंजली भाभी की अनुपस्थित में तारक मेहता को घर में पिज़्ज़ा का खाली डिब्बा दिखा जिसे वो अंजली के आने से पहले ही फेंक देना चाहते थे। वो खाली डिब्बा फेंकने जा ही रहे थे कि अंजली भाभी सामने आ जाती हैं।

इसके बावजूद तारक मेहता खुद को बचाने की कोशिश करते हैं और बातें बनाते हैं जिसपर अंजली भाभी बेहद नाराज़ होती हैं और उन्हें छोड़कर जाने का मन बना लेती हैं। इस बात से तारक मेहता को बहुत दुख होता है। वो झूठ भी नहीं बोलना चाहते और ये भी नहीं चाहते कि पिज़्ज़ा खाने की बात सुन अंजली उन्हें छोड़कर चली जाए। इस मुश्किल में चंपकलाल उनका साथ देने आते हैं और वो तारक मेहता से कहते हैं कि टप्पू सेना का इल्जाम वो अपने सिर ले लें और पिज़्ज़ा खाने को लेकर सबसे माफी मांग लें।

वो ऐसा करते भी हैं। वो सबसे सॉरी बोलते हैं और कहते हैं कि उन्हें अपनी गलती की एहसास है। लेकिन अंजली भाभी उनके पिज़्ज़ा खाने की बात सुन गुस्सा हो जाती हैं और कहती हैं, ‘मैं न आपसे बिल्कुल बात नहीं करना चाहती। मैं आपसे कभी बात नहीं करूंगी।’

तारक मेहता अंजली भाभी को मनाने चले थे लेकिन अब वो और मुश्किल में पड़ जाते हैं क्योंकि अंजली उनसे बात करने से मना कर देती हैं। टप्पू सेना की गलती तारक मेहता अपने सिर ले लेते हैं और इस कारण दोनों पति पत्नी के बीच तनाव दिखने लगता है। फिर भी टप्पू सेना बिल्कुल चुप ही रहती है।अब आज के एपिसोड में यह देखना दिलचस्प होगा कि टप्पू सेना दोनों के बीच के झगड़े को देख अपनी गलती मान लेती है और यह बता देती है कि पिज़्ज़ा किसने खाया?