ऑरमैक्स मीडिया ने साल 2022 के चौथे हफ्ते की टीआरपी लिस्ट जारी कर दी है। जिसमें ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ पहले नंबर पर है। वहीं ‘अनुपमा’ सीरियल नंबर दो पर पहुंच गया है। ये शो पिछले कई सालों से दर्शकों का पसंदीदा शो रहा है। इसके अलावा ‘द कपिल शर्मा शो’ समेत ऑरमैक्स की टॉप टेन की लिस्ट में शामिल हैं।

इस हफ्ते की टीआरपी लिस्ट: TMKOC लोकप्रिय शो अनुपमा को मात देकर पहले पायदान पर बना हुआ है। दूसरे नंबर पर अनुपमा और द कपिल शर्मा शो पिछले कई दिनों की तरह ही तीसरे नंबर पर है। चौथे नंबर पर ये रिश्ता क्या कहलाता और पांचवे नंबर पर कुमकुम भाग्या रहा। छठे नंबर पर भाग्य लक्ष्मी, सातवें पर कुंडली भाग्य, आठवें नंबर पर पांड्या स्टोर, नौवें नंबर पर गुम है किसी के प्यार में और आखिर में दसवें स्थान पर इमली शो रहा।

बता दें कि TMKOC पिछले कई हफ्तों से बाकी शोज को पछाड़ के पहले स्थान पर बना हुआ है। वहीं कपिल शर्मा शो और ये रिश्ता क्या कहलाता है तीसरे और चौथे स्थान पर अपनी जगह बनाये हुए हैं।

इस वक्त तारक मेहता का उल्टा चश्मा और अनुपमा एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। द कपिल शर्मा शो देश ही नहीं विदेश में भी काफी लोकप्रिय शो है, जो फिलहाल टीआरपी के मामले में तीसरे नंबर पर है। ये तीनों शोज टॉप टेन की लिस्ट में टॉप थ्री हैं।

वहीं बात अगर कुमकुम भाग्य की करें तो ये शो 7वें नंबर से इस हफ्ते पांचवे नंबर पर आ चुका है। इस शो के फैंस लगातार अभि और प्रज्ञा को शो में लाने की मांग कर रहे हैं। उनका मानना है कि दोनों के शो में वापस लौटने से शो की टीआरपी बढ़ जाएगी। इसके लिए फैंस इस शो के मेकर्स और एकता कपूर को लगातार ट्वीट कर रहे हैं।

भाग्य लक्ष्मी टीआरपी की लिस्ट से बाहर जा चुका था, जिसने इस हफ्ते वापस टीआरपी लिस्ट में अपनी जगह बना ली है। वहीं कुंडली भाग्य पिछले हफ्ते दसवें नंबर पर था और इस हफ्ते सातवें नंबर पर पहुंच गया है। जबकि नंबर पांच की पोजिशन पर रहने वाला शो गुम है किसी के प्यार में नौवें नंबर पर आ गया है।