बॉलीवुड अभिनेत्री तारा सुतारिया और वीर पहाड़िया के रिश्ते को लेकर इन दिनों ब्रेकअप की खबरें चर्चा में हैं। एपी ढिल्लों के कॉन्सर्ट के बाद से ही दोनों के अलग होने की अटकलें तेज़ हो गई थीं। शुरुआत में तारा और वीर, दोनों ने इन खबरों को अफवाह बताते हुए सिरे से खारिज कर दिया था, लेकिन समय के साथ उनके ब्रेकअप की चर्चाएं फिर सामने आने लगीं।
अब हाल ही में कृति सेनन की बहन नूपुर सेनन और सिंगर स्टेबिन बेन के रिसेप्शन में वीर पहाड़िया का अकेले पहुंचना इन खबरों को और हवा देता नजर आया। इस इवेंट से जुड़ा उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में वीर स्टेज पर जाकर नूपुर और स्टेबिन से मुलाकात करते हैं, उन्हें गले लगाकर शादी की बधाई देते हैं। इसके बाद वह अभिनेत्री कृति सेनन से भी गले मिलते दिखाई देते हैं।
वीर को इस तरह अकेले देखकर सोशल मीडिया यूजर्स कमेंट बॉक्स में तारा सुतारिया के बारे में सवाल करने लगे। एक यूजर ने लिखा, “तारा कहां है?” वहीं दूसरे ने कमेंट किया, “मजबूत रहो, तुम इससे बेहतर डिज़र्व करते हो।”
