बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में तापसी पन्नू एक ट्रोल को लेकर उनके अनुभव को साझा करती नजर आ रही हैं। एक कार्यक्रम में बात करीं तापसी पन्नू वीडियो में बता रही हैं कि जुड़वा-2 के लिए मैंने बिकिनी पहनी थी जिसकी तस्वीर मैंने सोशल मीडिया पर अपने फॉलोअर्स के लिए शेयर कर दी। उन्होंने कहा कि एक शख्स ने कमेंट बॉक्स में लिखा कि तुम्हारे भाई को यह तस्वीर देख कर कैसा लगेगा? तुम्हें शर्म नहीं आती है कि तुम ऐसे कपड़े पहन कर तस्वीरें शेयर करती हो?
वीडियो में तापसी बता रही हैं कि उस शख्स को जवाब देते हुए उन्होंने लिखा- सॉरी भाई है नहीं.. बहन का ओपिनियन चलेगा? उन्होंने बताया कि इस पर उनकी बहन अपनी बिकिनी पिक्चर शेयर करने को तैयार हो गईं यह जताते हुए कि यह उसका जवाब है जो भी तुम पूछना चाहते हो। तापनी ने कहा कि मुझे लगता कि यदि आप ऐसे लोगों को इस तरह का जवाब देते हैं तो वे अपने कदम पीछे खींच लेंगे। यदि आप ऐसे लोगों को जवाब देंगे तो उन्हें वो मिल जाएगा जो वे चाहते हैं।
ये हैं एक साल में 7 फिल्में देने वालीं तापसी पन्नू, जानिए उनके बारे में
तापसी ने उन्हें लगता है कि ऐसे लोगों का मजाक बनाना चाहिए और उन पर हंसना चाहिए। गौरतलब है कि फिल्म ‘जुड़वा-2’ में नजर आ चुकीं तापसी पन्नू ‘नाम शबाना’, ‘पिंक’, ‘रनिंग शादी डॉट कॉम’, ‘बेबी’ और ‘द गाजी अटैक’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। तापसी कई बार अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी बिकिनी और बोल्ड तस्वीरें शेयर कर देती हैं जिसके अक्सर ऐसा होता है कि उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल कर दिया जाता है।
हीरोइन तापसी ने ट्रोल करने वालों को ऐसे दिया करारा जवाब। @aajtak @taapsee @RanveerOfficial pic.twitter.com/QZ7pxGRiI1
— News Tak (@newstakofficial) January 20, 2018