बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी ने अब तक इंडस्ट्री में बेहतरनी फिल्मों में काम कर अपनी एक्टिंग स्किल्स से फैन्स को अट्रैक्ट किया है। फिल्म ‘पिंक’, ‘नाम शबाना’ और कुछ वक्त पहले आई ‘मनमर्जियां’ से तापसी ने फैन्स के खूब दिल जीते। जहां तापसी अपनी प्रोफेशनल लाइफ में बिंदास रहना पसंद करती हैं। वहीं एक्ट्रेस अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में भी कुछ भी बताने से परहेज नहीं करतीं। तापसी स्पोर्ट्स प्लेयर, ऑलंपिक सिल्वर मेडलिस्ट और बेडमिंटन प्लेयर Mathias Boe के साथ रिलेशनशिप में हैं।
एक्ट्रेस ने एक इवेंट के दौरान अपने एक्स-बॉयफ्रेंड के बारे में बताया कि एक वक्त था जब 10वीं के पेपरों में अच्छा परफॉर्म करने के लिए तापसी के एक्स ने उनसे ब्रेकअप कर लिया था। तापसी ने बताया उनका पहला रिलेशन 9वीं क्लास में रहा। ‘जब मैं नाइंथ क्लास में थी तब मैं पहली बार रिलेशन में आई। यह अपने आप में बहुत फनी और ऑकवर्ड है क्योंकि उस लड़के ने मुझसे सिर्फ इसलिए रिश्ता तोड़ दिया था क्योंकि उसके 10वीं के बोर्ड के एक्जाम थे, उसने कहा कि वह पढ़ाई में कॉन्संट्रेट करना चाहता है।’
इसके बाद एक्ट्रेस ने बताया ‘मुझे आज भी याद है उस वक्त हमारे पास फोन नहीं हुआ करते थे। मेरे घर के पीछे पीसीओ हुआ करता था। मैं उसे वहीं से फोन किया करती थी। उस वक्त भी मैं उसे फोनकर के रोया करती थी। तब मैं उससे पूछती थी कि वो मुझे क्यों छोड़ रहा है।’ वहीं एक्ट्रेस ने बताया कि वह अब किस तरह का लड़का अपनी लाइफ में चाहती हैं। एक्ट्रेस तापसी ने कहा- ‘मैं 1 अगस्त को पैदा हुई और मेरी राशी सिंह है। यह एक डेडली कॉम्बिनेशन है। मैं इस वक्त अपने काम और पर्सनल लाइफ पर कॉन्संट्रेट कर रही हूं। मेरा पार्टनर अगर ये सब कंट्रोल कर सकता है, यह कोई मजाक नहीं है। मैं ऐसी आशा करती हूं कि वह मेरा मैच हो। मैं उसकी ओर हर स्थिति में देख सकूं और इज्जत पा सकूं।’

तापसी ने आगे ये भी बताया कि अपने पुराने रिलेशनशिप और ब्रेकअप से उभरने के लिए वह क्या करती हैं। ऐसे में तापसी ने बताया- ‘जब भी मैं रिलेशनशिप में होती हूं तो ऐसा फील करती हूं कि ये वही इंसान है जिसे मैंने अपनी इमैजिनेशन में देखा था लेकिन जब आंख खुलती है और सपना टूटता है तो मैं खुद को कंफर्ट फील करवाती हूं कि कोई नहीं ये नहीं तो शायद आने वाला वह हो।’