बॉलीवुड अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने अभिनेता नाना पाटेकर और सिनेमा जगत की कुछ अन्य मशहूर हस्तियों पर यौन शोषण का आरोप लगाकर खलबली मचा दी है। प्रियंका चोपड़ा, रविना टंडन और ट्विंकल खन्ना जैसी अभिनेत्रियों ने तनुश्री दत्ता का सपोर्ट किया है। अब एक और अभिनेत्री ने अपने साथ हुए यौन शोषण को लेकर बड़ा खुलासा किया है। साल 2015 में आई फिल्म ‘खामोशियां’ में नजर आने वाली अभिनेत्री सपना पब्बी ने अपने साथ हुई दास्तान को सोशल मीडिया पर लिख कर उजागर किया है।

सपना पब्बी ने लिखा कि ‘यह मेरी आवाज है और मेरा ओपिनियन है उस चीज पर जिसे मैंने बहुत मजबूती के साथ महसूस किया है। मैंने इसे लिखते वक्त काफी एडिट करने की कोशिश की है। मैं तनुश्री पर विश्वास करती हैं। मुझे ऐसा लगता है कि कुछ ऐसा है जो यहां छूट रहा है। चलिए, अब हम एक दूसरे को अकेला नहीं छोड़ते। जब भी किसी भी महिला के साथ कुछ गलत होता है तो हमें उसके लिए आवाज उठानी चाहिए क्योंकि ऐसा कभी आपके साथ भी हो सकता है और आपको उस समय दूसरे लोगों के साथ की जरूरत होगी।’

https://www.instagram.com/p/Boe33b0hA-Q/?taken-by=sapnapabbi_sappers

अगले पोस्ट में उन्होंने अपने अनुभव को शेयर करते हुए लिखा कि ‘मेरे साथ भी एक ऐसी घटना हुई थी जिसका जिक्र तक करने के लिए मुझे बहुत हिम्मत जुटानी पड़ी हैं। ‘एक गाने को शूट करते वक्त प्रोड्यूसर ने गाने को हॉट बनाने के लिए जबरन मुझे बिकिनी पहने के लिए फोर्स किया और कहा इसे तुम सिर्फ एक ब्रा समझकर पहनों। मेरे मेल प्रड्यूसर ने कहा कि मेरे साथ काम करना कठिन हो रहा है और मैं रिवीलिंग ब्रा पहनने में नखरे कर रही हूं।’

आपको बता दें कि सपना पब्बी जानी-मानी एक्ट्रेस हैं। सपना ने छोटे पर्दे के धारावाहिक ‘घर आजा परदेसी’ में भी काम किया है। इसी साल उनकी फिल्म ड्राइव भी आने वाली है।