साउथ सुपरस्टार विजय की फिल्म ‘सरकार’ और सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म ‘2.0’ को लीक करने की धमकी के बाद Tamilrockers ने अपकमिंग साउथ इंडियन फिल्म ‘टैक्सीवाला’ को भी लीक कर दिया है। फिल्म ‘गीता-गोविंदम’ और ‘नोटा’ के बाद देवराकोंडा इस साल की अपनी तीसरी रिलीज ‘टैक्सीवाला’ के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। यह फिल्म 17 नवंबर को सिनेमाघरों में आने वाली है।

लेकिन पाइरेसी साइट तमिलरॉकर्स इस फिल्म के साथ भी खिलवाड़ करने से बाज नहीं आ रहे हैं। देवराकोंडा स्टारर फिल्म की वर्ल्डवाइड रिलीज से पहले ही तमिलरॉकर्स ने इस फिल्म को अपनी पाइरेटेड साइट पर लीक कर दिया है। TamilRockers ने फिल्म ‘टैक्सीवाला’ को फ्री डाउनलोड के साथ HD प्रिंट पर लीक किया है। ऐसे में इस फिल्म के मेकर्स काफी हैरान हैं कि आखिर फिल्म लीक हुई कैसे? फिल्म को पाइरेटेड साइट से हटाने का काम फिलहाल जारी है।

मेकर्स इस फिल्म के लिंक को साइट से हटाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। इस फिल्म में देवराकोंडा के साथ पेयर में प्रियंका जवालकर हैं। यह फिल्म एक सुपरनेचुरल कॉमेडी थ्रिलर फिल्म है। अगस्त महीने में भी यह फिल्म लीक कर दी गई थी। ऐसे में मेकर्स ने कहा था कि लीक की गई फिल्म एक अनफिनिश्ड प्रोडक्ट है जिसमें वीएफएक्स का काम बाकी है। इस फिल्म के मेकर्स ने फैन्स से रिक्वेस्ट की थी कि वह इस लीक फिल्म को न देखें।

बता दें, इससे पहले तमिलरॉकर्स पाइरेसी साइट ने धमकी देते हुए ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर किया था कि वह सुपरस्टार विजय की फिल्म ‘सरकार’  और सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म ‘2.0’ भी रिलीज करने वाले हैं।

https://www.jansatta.com/entertainment/