Tamilrockers Leaks Spider-Man Full movie online to Download: हाल ही में मार्वल की तीसरी फिल्म स्पाइडर मैन पाइरेसी का शिकार हो गई है। ऑनलाइन को ऑनलाइन लीक कर दिया गया है। यह काम तमिल रॉकर्स ने किया है। फिल्म की पाइरेटेड कॉपी तमिलरॉकर्स ने लीक की है। लीक के बाद इस फिल्म के प्रोडक्शन को काफी नुकसान हो सकता है। तमिल रॉकर्स सहित टॉरेंट वेबसाइट पर भी इसके कुछ फूटेज लीक हुए हैं। तमिलरॉकर्स ने इससे पहले भी कई हिंदी फिल्मों सहित साउथ की फिल्मों को भी लीक कर चुका है। इसी महीने रिलीज हुई बॉलीवुड की दो सुपरहिट फिल्में भी इस पाइरेसी बवेसाइट का शिकार बन चुकी हैं। हाल ही में तिमल रॉकर्स ने आयुष्मान खुराना द्वारा अभिनीत और अनुभव सिन्हा द्वारा निर्देशित फिल्म आर्टिकल 15 को भी इसने ऑनलाइन लीक किया था।

बता दें यह पहली बार नहीं है जब किसी मार्वल फिल्म को रिलीज से पहले ऑनलाइन लीक किया गया है। पिछली मार्वल फिल्मे- एवेंजर्स: एंडगेम्स का क्लाइमेक्स फाइट सीन भी फिल्म की रिलीज से कुछ दिन पहले लीक कर दिया गया था। लोग उस सीन को सोशल मीडिया पर खूब देखे थे। यह देखते हुए कि MCU की बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है लिहाजा इंटरनेट को बंद कर दिया ताकि ज्यादा नुकसान ना हो।

पाइरेसी और कड़े कानूनों पर प्रतिबंध के बावजूद, तमिल रॉकर्स तेजी से अपने पैर पसार रहा है। तमिल पहले सिर्फ साउथ और हिंदी फिल्में ही लीक करता था लेकिन वह अब हॉलीवुड की फिल्में भी लीक करने लगा है। मालूम हो कि पाइरेसी को लेकर फिल्ममेकर्स की एक टीम ने चेन्नई हाइकोर्ट में इस बाबत एक याचिका भी दायर की थी। सुनवाई करते हुए कोर्ट ने तमाम पाइरेसी साइट्स पर कार्रवाई करने के आदेश दिये थे, बावजूद इसके तमिलरॉकर्स ऐसा करने से बाज नहीं आ रहा है। तमिल रॉकर्स शुरुआत में सिर्फ दक्षिण भारतीय फिल्मों तक ही सीमित था। फिर उसने हिंदी फिल्मों को निशाना बनाया अब वह हॉलीवुड को भी अपनी चपेट में ले लिया है।