Kaappaan Full Movie Download Online: केवी आनंद द्वारा निर्देशित और सूर्या अभिनीत तमिल फिल्म कप्पन 20 सिंतबर को सिनेमाघर में रिलीज कर दी गई है। वहीं फिल्म को रिलीज के चंद घंटों बाद ही ऑनलाइन लीक कर दिया गया। इस फिल्म को ऑनलाइन लीक करने का काम तमिलरॉकर्स ने किया है। बता दें कप्पन फिल्म को के. वी आनंद ने डायरेक्ट के साथ साथ इसकी कहानी भी लिखी है। कप्पन एक सस्पेंस से भरी एक्शन है जिसे दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। हालांकि तमिलरॉकर्स के लीक से इसके मेकर्स डरे हुए हैं क्योंकि लीक से इसके बिजनेस पर सीधा असर पड़ेगा।
फिल्म को लेकर ट्रेड पंडित पहले ही बता चुके थे कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छा कलेक्शन कर सकती है और थोड़े ही दिनों में फिल्म सुपरहिट भी साबित हो जाएगी। उन्होंने फिल्म के पहले दिन 6 से 7 करोड़ तक का कलेक्शन करने का अनुमान लगाया था। इस फिल्म को बनाने में लगभग 30 करोड़ का खर्च आया है।
यह पहली बार नहीं है जब तमिलट्रॉकर्स ने किसी फिल्म को रिलीज के चंद घंटों में ही लीक कर दिया हो। इससे पहले हाल ही में करण देओल की रिलीज फिल्म पल पल दिल के पास और प्रस्थानम तक को उसने ऑनलाइन लीक कर दिया है। यह वेबसाइट हर बार अपना डोमेन एक्सटेंशन बदलती रहती है, इसलिए उसके साथ आने वाले हर एक्सटेंशन को ब्लॉक करना मुश्किल है। यहां तक कि ब्लॉक किए गए URL को प्रॉक्सी सर्वर के माध्यम से भी एक्सेस किया जा सकता है। फिल्म लीक होने के बाद लोग धड़ल्ले से इसे डाउनलोड कर रहे हैं।
इससे पहले भी कई सारी फिल्मों को तमिलरॉकर्स की वजह से काफी नुकसान झेलना पड़ा है। तमिलरॉकर्स नाम की पाइरेसी साइट को कई बार बैन किया गया लेकिन हर बार नए डोमेन के साथ ये साइट वापसी कर लेती है और नई नई फिल्मों को ऑनलाइन लीक कर अपना निशाना बनातीत रहती है। बता दें कप्पन फिल्म के लीड रोल में सूर्या, मोहनलाल हैं। इसके अलावा भी फिल्म में बोमन इरानी, चिराग, पूरना और प्रेम जैसे एक्टर्स ने काम किया है।