साउथ के सुपरस्टार धनुष की फिल्म मारी-2 को तमिलरॉकर्स ने ऑनलाइन लीक कर दिया है। फिल्म ने कुछ ही घंटे पहले सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। फिल्म के रिलीज वाले दिन की लीक हो जाने से मेकर्स को गहरा सदमा लगा है। फिल्म कॉमेडी और एक्शन से भरपूर है। फिल्म में धनुष ने गैंगस्टर का रोल अदा किया है। फिल्म के लीक होने के बाद माना जा रहा है कि मारी-2 के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर भी काफी प्रभाव पड़ेगा।

गैंगस्टर कॉमेडी फिल्म में रोबो शंकर और कालोरी विनोध एक बार फिर से धनुष के काम कर रहे हैं। प्रेमम फेम साईं पल्लवी फिल्म बतौर लीड अभिनेत्री के रूप में नजर आ रही हैं। फिल्म में धनुष और साईं पल्लवी के अलावा वीरालक्ष्मी सरतकुमार, कृष्णा जैसे कलाकार भी लीड भूमिका में हैं। युवन शंकर राजा ने फिल्म को बैकग्राउंड स्कोर और म्यूजिक दिया है।

Live Blog

Highlights

    15:19 (IST)22 Dec 2018
    दोबारा 'मारी' बनना पसंद करूंगा : धनुष

    अभिनेता एवं गायक धनुष का कहना है कि वह मारी बनने का इंतजार नहीं कर सकते। धनुष ने कहा कि दोबारा मारी में काम करना पसंद करूंगा। ऐसा किरदार जिसे मैं पसंद करता हूं और जिसे निभाना मजेदार है।" यह 'मारी' की सीक्वल है। मारी में धनुष धोती पहने दिखे थे। फिल्म में वह काजल अग्रवाल के साथ नजर आए थे।

    14:34 (IST)22 Dec 2018
    ये फिल्‍में भी हो चुकी हैं लीक

    TamilRockers इसके पहले भी कई तमिल फिल्मों को भी लीक कर चुकी है। इसके पहले 2.0, विजय की सरकार समेत काला जैसी बड़े स्टार्स की फिल्में ऑनलाइन लीक हो गई थीं।

    14:07 (IST)22 Dec 2018
    फिल्‍म लीक होने पर धनुष की अपील

    साउथ के सुपरस्टार धनुष ने 'मारी 2' ऑनलाइन लीक होने के बाद अपने फैंस से अपील की है। धनुष ने कहा है कि आप लोग फिल्म सिनेमाहॉल में ही देखने जाएं, पाइरेसी साइट का बहिष्कार ही फिल्म प्रोड्यसर्स के हितों को बचा सकता है।

    12:32 (IST)22 Dec 2018
    फिल्‍म लीक होने से ये हैं नुकसान

    कोई भी फिल्म लीक होने से फिल्‍म के निर्माता और डिस्ट्रीब्यूटर्स, दोनों ही तगड़ा नुकसान झेलते हैं। अधिकतर लोग इंटरनेट से पायरेटेड कॉपी डाउनलोड कर देख लेते हैं, थियेटर नहीं जाते। पाइरेसी से पहले हिंदी सिनेमा प्रभावित था, मगर पिछले कुछ सालों में साउथ और रीजनल सिनेमा की फिल्‍में की ऑनलाइन लीक होने लगी हैं।

    12:07 (IST)22 Dec 2018
    TamilRockers पहले भी लीक कर चुका फिल्में

    TamilRockers ने फिल्‍ममेकर्स की परेशानी बढ़ा रखी है। इस वेबसाइट ने हालिया रिलीज एक्वामैन, उड़िया और 2.0 को भी लीक किया था। तमाम सारे कदम मेकर्स की ओर से उठाए जाने के बाद भी तमिलरॉकर्स पर लगाम नहीं लग रही है।

    11:44 (IST)22 Dec 2018
    बाज नहीं आ रहा TamilRockers

    मद्रास हाईकोर्ट के आदेश के बाद 12 हजार पाइरेटेड वेबसाइट्स को बंद किया गया था। जिसमें 2 हजार वेबसाइट्स Tamilrockers की शामिल थीं। तमिलरॉकर्स लगातार नई रिलीज को लीक कर रहा है। यह ज्यादातर नए डोमेन के साथ फिल्मों को ऑनलाइन लीक कर देता है।

    11:30 (IST)22 Dec 2018
    TamilRockers का दावा: देखने के साथ फ्री में डाउनलोड

    पाइरेटेड वेबसाइट TamilRockers फिल्म मारी-2 को एचडी में देखने के साथ ही फ्री में डाउनलोड करने का भी दावा कर रही है। जबकि धनुष के फैन्स फिल्म को थियेटर में देखने की बात कह रहे हैं।

    19:15 (IST)21 Dec 2018
    मारी 2 में अपनी एक्टिंग से दिल जीत रहे हैं धनुष

    हालांकि इस फिल्म को क्रिटिक्स ने बहुत ज्यादा नहीं सराहा है लेकिन धनुष की एक्टिंग की क्रिटिक्स से लेकर दर्शकों ने खूब तारीफ की है। 

    16:33 (IST)21 Dec 2018
    ये भी हो चुकी हैं लीक

    तमिलरॉकर्स इसके पहले भी कई तमिल फिल्मों को भी लीक कर चुकी है। इसके पहले 2.0, विजय की सरकार समेत काला जैसी बड़े स्टार्स की फिल्में ऑनलाइन लीक हो गई थीं।

    16:06 (IST)21 Dec 2018
    फुल मसाला एंटरटेनर

    धनुष की फिल्म मारी-2 फुल मसाला एंटरटेनर है। फिल्म मारी में धनुष का अपना स्वैग है। किसी फिल्म में पहली बार धनुष गैंगस्टर बने हुए हैं। ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने लिखा- फिल्म का पहला हॉफ आपका विश्वास कमाता है। फिल्म का दूसरा पार्ट आपको मारी के ट्रैक पर ले जाता है।

    15:52 (IST)21 Dec 2018
    धनुष ने की शानदार परफॉर्मेंस

    धनुष ने मारी-2 में जबरदस्त परफॉर्मेंस दी है। डायरेक्टर बालाजी ने एक बार से अपनी स्टाइल में ही निर्देशन किया है। फिल्म कॉमेडी और एक्शन से भरपूर है। फैन्स का कहना है कि लोगों को अपने नजदीकी सिनेमाघरों में फिल्म देखनी चाहिए।

    15:06 (IST)21 Dec 2018
    फैन्स हुए परेशान

    धनुष की मारी-2 के तमिलरॉकर्स में लीक होने से फैन्स बहुत परेशान हैं। सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि फिल्म बहुत अच्छी है, प्लीज आप सभी पाइरेटेड लिंक से फिल्म को न देखें।