साउथ के सुपरस्टार धनुष की फिल्म मारी-2 को तमिलरॉकर्स ने ऑनलाइन लीक कर दिया है। फिल्म ने कुछ ही घंटे पहले सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। फिल्म के रिलीज वाले दिन की लीक हो जाने से मेकर्स को गहरा सदमा लगा है। फिल्म कॉमेडी और एक्शन से भरपूर है। फिल्म में धनुष ने गैंगस्टर का रोल अदा किया है। फिल्म के लीक होने के बाद माना जा रहा है कि मारी-2 के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर भी काफी प्रभाव पड़ेगा।
गैंगस्टर कॉमेडी फिल्म में रोबो शंकर और कालोरी विनोध एक बार फिर से धनुष के काम कर रहे हैं। प्रेमम फेम साईं पल्लवी फिल्म बतौर लीड अभिनेत्री के रूप में नजर आ रही हैं। फिल्म में धनुष और साईं पल्लवी के अलावा वीरालक्ष्मी सरतकुमार, कृष्णा जैसे कलाकार भी लीड भूमिका में हैं। युवन शंकर राजा ने फिल्म को बैकग्राउंड स्कोर और म्यूजिक दिया है।


अभिनेता एवं गायक धनुष का कहना है कि वह मारी बनने का इंतजार नहीं कर सकते। धनुष ने कहा कि दोबारा मारी में काम करना पसंद करूंगा। ऐसा किरदार जिसे मैं पसंद करता हूं और जिसे निभाना मजेदार है।" यह 'मारी' की सीक्वल है। मारी में धनुष धोती पहने दिखे थे। फिल्म में वह काजल अग्रवाल के साथ नजर आए थे।
TamilRockers इसके पहले भी कई तमिल फिल्मों को भी लीक कर चुकी है। इसके पहले 2.0, विजय की सरकार समेत काला जैसी बड़े स्टार्स की फिल्में ऑनलाइन लीक हो गई थीं।
साउथ के सुपरस्टार धनुष ने 'मारी 2' ऑनलाइन लीक होने के बाद अपने फैंस से अपील की है। धनुष ने कहा है कि आप लोग फिल्म सिनेमाहॉल में ही देखने जाएं, पाइरेसी साइट का बहिष्कार ही फिल्म प्रोड्यसर्स के हितों को बचा सकता है।
कोई भी फिल्म लीक होने से फिल्म के निर्माता और डिस्ट्रीब्यूटर्स, दोनों ही तगड़ा नुकसान झेलते हैं। अधिकतर लोग इंटरनेट से पायरेटेड कॉपी डाउनलोड कर देख लेते हैं, थियेटर नहीं जाते। पाइरेसी से पहले हिंदी सिनेमा प्रभावित था, मगर पिछले कुछ सालों में साउथ और रीजनल सिनेमा की फिल्में की ऑनलाइन लीक होने लगी हैं।
TamilRockers ने फिल्ममेकर्स की परेशानी बढ़ा रखी है। इस वेबसाइट ने हालिया रिलीज एक्वामैन, उड़िया और 2.0 को भी लीक किया था। तमाम सारे कदम मेकर्स की ओर से उठाए जाने के बाद भी तमिलरॉकर्स पर लगाम नहीं लग रही है।
मद्रास हाईकोर्ट के आदेश के बाद 12 हजार पाइरेटेड वेबसाइट्स को बंद किया गया था। जिसमें 2 हजार वेबसाइट्स Tamilrockers की शामिल थीं। तमिलरॉकर्स लगातार नई रिलीज को लीक कर रहा है। यह ज्यादातर नए डोमेन के साथ फिल्मों को ऑनलाइन लीक कर देता है।
पाइरेटेड वेबसाइट TamilRockers फिल्म मारी-2 को एचडी में देखने के साथ ही फ्री में डाउनलोड करने का भी दावा कर रही है। जबकि धनुष के फैन्स फिल्म को थियेटर में देखने की बात कह रहे हैं।
हालांकि इस फिल्म को क्रिटिक्स ने बहुत ज्यादा नहीं सराहा है लेकिन धनुष की एक्टिंग की क्रिटिक्स से लेकर दर्शकों ने खूब तारीफ की है।
तमिलरॉकर्स इसके पहले भी कई तमिल फिल्मों को भी लीक कर चुकी है। इसके पहले 2.0, विजय की सरकार समेत काला जैसी बड़े स्टार्स की फिल्में ऑनलाइन लीक हो गई थीं।
धनुष की फिल्म मारी-2 फुल मसाला एंटरटेनर है। फिल्म मारी में धनुष का अपना स्वैग है। किसी फिल्म में पहली बार धनुष गैंगस्टर बने हुए हैं। ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने लिखा- फिल्म का पहला हॉफ आपका विश्वास कमाता है। फिल्म का दूसरा पार्ट आपको मारी के ट्रैक पर ले जाता है।
धनुष ने मारी-2 में जबरदस्त परफॉर्मेंस दी है। डायरेक्टर बालाजी ने एक बार से अपनी स्टाइल में ही निर्देशन किया है। फिल्म कॉमेडी और एक्शन से भरपूर है। फैन्स का कहना है कि लोगों को अपने नजदीकी सिनेमाघरों में फिल्म देखनी चाहिए।
धनुष की मारी-2 के तमिलरॉकर्स में लीक होने से फैन्स बहुत परेशान हैं। सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि फिल्म बहुत अच्छी है, प्लीज आप सभी पाइरेटेड लिंक से फिल्म को न देखें।