तमिल सिनेमा के सुपरस्टार विक्रम के बेटे ध्रुव को पुलिस ने हिरासत में लिया गया था हालांकि रविवार को जमानत पर रिहा कर दिया गया था। ध्रुव ने पुलिस आयुक्त के निवास के पास चेन्नई अलवरपेट में अपनी कार से एक ऑटो रिक्शा को टक्कर मारी थी और चार लोगों को घायल कर दिया था। सभी घायलों को उपचार के लिए रॉयपेटा अस्पताल पहुंचाया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ध्रुव के साथ कार में उसके तीन दोस्त भी सवार थे।
ध्रुव कृष्णन के खिलाफ पुलिस ने धारा 279 (तेज ड्राइविंग), धारा 337 (जीवन को खतरे में डालकर या दूसरों की व्यक्तिगत सुरक्षा) के तहत इस मामले में मामला दर्ज किया है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें ध्रुव के दोस्त पुलिस वालों से बहस करते हुए नजर आ रहे हैं।
पुलिस के अनुसार, मामले की जांच की जा रही है जल्द ही सच सामने आएगा। बता दें कि धुव्र अगले साल कॉलीवुड में वर्मा से डेब्यू करने जा रहे हैं। यह तेलगू फिल्म अर्जुन रेड्डी का रीमेक है। अब तक 40 से अधिक फिल्मों में काम कर चुके दक्षिण के सुपरस्टार विक्रम अब निर्देशक मणिरत्नम की हिंदी-तमिल द्विभाषी फिल्म ‘रावण’ में अपने नकारात्मक किरदार अदा किया था।