XXX Season 2 web Series Leaked Online By Tamilrockers: तमिलरॉकर्स अभी तक नई फिल्मों के साथ ही खिलवाड़ करता था। लेकिन अब वेबसीरीज (XXX) भी Tamillrockers की चपेट में आ गए है। कुछ वक्त पहले टॉपलेस वेब सीरीज को तमिलरॉकर्स ने लीक कर डाला था। अब इस बार ALt Balaji की ट्रिपल एक्स वेब सीरीज को ऑनलाइन लीक कर दिया गया है। इस वेब सीरीज को HD प्रिंट पर दिखाया जा रहा है।

दर्शक इस फिल्म सीरीज को देखने के लिए तमिलरॉकर्स लिंक का सहारा ले रहे हैं। ओरिजनल प्रिंट पर इस वेब सीरीज को देखने के लिए Alt Balaji लॉग इन की जरूरत होती है। लेकिन ज्यादातर लोग Alt Balaji के शोज तो देखना चाहते हैं लेकिन मंथली पैक नहीं लेते। ऐसे में आसान तरीका ढूढ़ लिया जाता है औऱ तमिलरॉकर्स की लीक फिल्मों के अलावा अब Alt balaji की वेबसीरीज को भी ऑनलाइन देखा जाता है।

तमिलरॉकर्स से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री काफी परेशान है। तमिलरॉकर्स को प्रतिबंधित करने के कई प्रयास किए गए लेकिन इसका कोई उपाय नहीं निकल पाया। जितनी बार भी तमिलरॉकर्स साइट को ब्लॉक किया गया होगा, येसाइट दूसरे डोमेन से वापसी कर फिल्में लीक कर दिया करती है।

फिल्म और वेबसीरीज मेकर्स को इससे काफी नुकसान उठाना पड़ता है। फिल्मों के मामले में बॉक्स ऑफिस पर मेकर्स को नुकसान उठाना पड़ता है। वहीं अब वेबसीरीज के लीक होने से भी रेवेन्यू जेनरेट नहीं हो पाता।

बता दें, इससे पहले Shubh Mangal Zyada Saavdhan , थप्पड़, बधाई हो, विक्की डोनर, बरेली की बर्फी, दम लगाके हैशा, मेरी प्यारी बिंदू,जैसी तमाम फिल्मों ऑनलाइन लीक कर दी गई थीं। सारा अली खान और कार्तिक आर्यन की Love Aaj kal, शिकारा, जानू, जवानी जानेमन, स्ट्रीट डांसर 3 d, ताना जी, छपाक, घोस्ट स्टोरीज, गुड न्यूज, दबंग 3, जैसी फिल्में भी ऑनलाइन लीक कर दी गई थीं। रिलीज होते ही इन फिल्मों को घटिया प्रिंट पर लीक किया गया था।