Tamilrockers 2018, Thugs of Hindostan Full Movie Leak Online for Download: आमिर खान की फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान ने भले ही बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई की हो लेकिन ये फिल्म ऑनलाइन लीक भी हो चुकी है। यशराज प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान तमिल रॉकर्स वेबसाइट पर लीक की गई है। ये साइट पिछले काफी समय से तमिल और हिंदी की चर्चित फिल्मों को ऑनलाइन लीक करने के चलते काफी सुर्खियों में रही हैं। पिछले एक महीने में ही ये वेबसाइट फिल्म हिंदी और दक्षिण सिनेमा की 7 लोकप्रिय फिल्मों को लीक कर चुकी है।

तमिलरॉकर्स ने पिछले एक महीने में  तमिल फिल्म संदाकोज़ी 2, रजनीकांत के दामाद और फिल्म रांझना से सुर्खियों में आए एक्टर धनुष की फिल्म वडा चेन्नई,  आयुष्मान खुराना, राधिका आप्टे और तब्बू स्टारर थ्रिलर फिल्म अंधाधुन, साउथ स्टार विजय देवेराकोंडा की पॉलिटिकल फिल्म नोटा,  विजय सेतुपट्टी और त्रिशा कृष्णन स्टारर 96, वरूण धवन और अनुष्का शर्मा स्टारर फिल्म सुई धागा और सुपरस्टार विजय की फिल्म सरकार को भी पिछले एक महीने में ऑनलाइन लीक किया है।

आमिर खान की इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, कैटरीना कैफ और फातिमा सना शेख भी मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म को  क्रिटिक्स ने नकार दिया है, जो आमिर खान की फिल्मों में अक्सर देखने को नहीं मिलता है। क्रिटिक्स के अलावा दर्शकों को भी ये फिल्म खास पसंद नहीं आई है। खराब माउथ पब्लिसिटी और लीक होने के बाद माना जा रहा है कि आमिर खान की इस फिल्म की कमाई पर जबरदस्त प्रभाव पड़ सकता है।

गौरतलब है कि आमिर की फिल्म ने पहले ही दिन कई सारे बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड्स ध्वस्त कर दिए हैं। भारत भर में फिल्म ने पहले दिन 52.25 करोड़ रुपये की कमाई की है। इससे पहले आमिर खान की ही फिल्म ने पहले दिन 35 करोड़ की कमाई की थी। इस साल की बात करें तो रणबीर कपूर स्टारर फिल्म संजू ने पहले दिन 34.75 करोड़ की कमाई की थी। इसके अलावा हाल ही में रिलीज़ हुई साउथ के सुपरस्टार विजय की फिल्म ने भी पहले दिन जबरदस्त कारोबार किया और 50 करोड़ के आसपास कमाई की है। हालांकि ठग्स ऑफ हिंदोस्तां के शानदार प्रदर्शन का एक कारण ये भी है कि फिल्म को देश भर में 5000 हज़ार स्क्रीन्स पर रिलीज़ किया गया था। इसके अलावा आमिर खान की ये फिल्म हिंदी के साथ ही साथ तमिल और तेलुगू में भी रिलीज हुई है और ये पूरा कलेक्शन तीनों भाषाओं का है।