Actress Nandini CM Suicide News: तमिल और कन्नड़ टीवी अभिनेत्री नंदिनी सीएम ने अपने बेंगलुरु स्थित आवास में आत्महत्या कर ली। एक दर्दनाक सुसाइड नोट भी पुलिस ने बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि उनकी डायरी में परिवार के दबाव के कारण अभिनय छोड़कर सरकारी नौकरी स्वीकार करने को लेकर तनाव के संकेत मिले हैं।
नंदिनी के पिता का निधन साल 2021 में हो गया था। पिता के निधन के बाद, 2023 में उन्हें सहानुभूतिपूर्वक तालुक कार्यालय में सरकारी नौकरी का प्रस्ताव मिला। लेकिन परिवार की इच्छा के बावजूद, उन्होंने यह नौकरी ठुकरा दी और अभिनय के सपनों को आगे बढ़ाने का फैसला किया। अगस्त 2025 में वह इंस्टा लिविंग पीजी में शिफ्ट हुई थीं।
पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, नंदिनी ने 28 दिसंबर 2025 की रात लगभग 11:23 बजे अपने कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया था। जब वे फोन कॉल्स का जवाब नहीं दे रही थीं, तो पीजी मैनेजर की मदद से दरवाजा तोड़ा गया, जहां वे खिड़की की ग्रिल से दुपट्टे के सहारे लटकी हुई पाई गईं।
तमिल टीवी इंडस्ट्री में नंदिनी को उनके सीरियल “गौरी” में निभाए गए रोल के लिए जाना जाता है। उस सीरियल में उनके किरदार ने ज़हर खा लिया था। इसके अलावा, नंदिनी ने कन्नड़ टीवी सीरियल्स जैसे “जीवा हूवागिडे,” “मधुमागलु,” “नेनेड़े ना” और “संगर्ष” में भी काम किया है।
VIDEO: रेखा ने अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा को दी फ्लाइंग किस, लोग बोले: जरूरत नहीं थी
पुलिस की जांच में क्या सामने आया
पुलिस ने सुसाइड नोट को मुख्य साक्ष्य माना है और इसकी जांच कर रही है। केंगेरी पुलिस थाने में इस मामले में बीएनएसएस एक्ट, 2023 की धारा 194 के तहत मामला दर्ज किया गया है। प्रारंभिक जांच के अनुसार, नंदिनी की मृत्यु 28 दिसंबर की रात 11:16 बजे और 29 दिसंबर की तड़के 12:30 बजे के बीच हुई थी। पुलिस को सुबह लगभग 9:15 बजे इस घटना की सूचना मिली।
नंदिनी की शिक्षा
नंदिनी ने 2018 में बल्लारी से अपनी पीयूसी (प्री-यूनिवर्सिटी) पूरी की थी। इसके बाद उन्होंने चित्तकबनावारा स्थित आरआर इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में इंजीनियरिंग की पढ़ाई शुरू की थी, लेकिन बाद में उसे छोड़ दिया।
नंदिनी की मौत को लेकर कई फैंस और इंडस्ट्री से जुड़े लोग शोक व्यक्त कर रहे हैं।
