आदित्य धर के निर्देशन में बनी फिल्म धुरंधर बॉक्स ऑफिस पर ज़बरदस्त कमाई कर रही है, लेकिन तारीफों के साथ-साथ फिल्म को लेकर कुछ विवाद भी सामने आए हैं। इसी बीच फिल्म के गाने ‘शरारत’ को लेकर एक नई चर्चा सोशल मीडिया पर तेज़ हो गई। दरअसल, फिल्म के कोरियोग्राफर विजय गांगुली का एक इंटरव्यू वायरल हुआ, जिसमें उन्होंने बताया कि गाने की कल्पना करते समय उनके दिमाग में तमन्ना भाटिया का नाम आया था।

उन्होंने कहा कि उन्होंने आदित्य धर को तमन्ना के नाम का सुझाव दिया था, लेकिन निर्देशक आदित्य धर इस बात को लेकर बिल्कुल साफ थे कि वह फिल्म में ऐसा कोई आइटम सॉन्ग नहीं चाहते जो कहानी से ध्यान हटा दे।

विजय गांगुली के मुताबिक, अगर गाने में सिर्फ़ एक बड़ा स्टार होता, तो पूरा फोकस उस कलाकार पर चला जाता, जबकि ‘शरारत’ एक हाई-टेंशन सीन का हिस्सा है जहां कहानी का आगे बढ़ना ज़्यादा ज़रूरी था। इसी वजह से मेकर्स ने गाने में एक नहीं, बल्कि दो कलाकारों- आयशा खान और क्रिस्टल डी’सूज़ा को कास्ट करने का फैसला किया जिससे कि गाना कहानी का हिस्सा बने रहे, न कि अलग से एक कट-टू सॉन्ग।

हालांकि, इंटरव्यू के वायरल होते ही कुछ रिपोर्ट्स में यह कहा जाने लगा कि निर्देशक आदित्य धर ने तमन्ना भाटिया को ‘रिजेक्ट’ कर दिया था।

‘धुरंधर’ का एक्शन आया पसंद अब पार्ट 2 को लेकर ‘डोंगा’ नवीन कौश‍िक ने दिया बड़ा हिंट, बोले- 50 गुना ज्यादा…

इन खबरों पर प्रतिक्रिया देते हुए विजय गांगुली ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए सफाई दी। उन्होंने कहा कि तमन्ना भाटिया को कभी औपचारिक रूप से कास्टिंग के लिए विचार में ही नहीं लिया गया था, क्योंकि उनकी स्टार पावर इतनी बड़ी है कि वह उस सीन की ज़रूरतों पर भारी पड़ सकती थी।

उन्होंने यह भी कहा कि ‘शरारत’ का म्यूज़िक एक ऐसे पल में आता है जहां तनाव और कहानी की गति सबसे अहम है, और यही वजह है कि फिल्म की टीम ने कहानी को ही हीरो बनाए रखने का फैसला किया।

विजय गांगुली ने इस बात पर निराशा भी जताई कि बातचीत का फोकस रचनात्मक सोच और सिनेमा की प्रक्रिया से हटकर ‘रिजेक्शन’ जैसे शब्दों तक सीमित कर दिया गया।

इस बीच, धुरंधर बॉक्स ऑफिस पर लगातार रिकॉर्ड तोड़ रही है। फिल्म ने 18 दिनों में दुनियाभर में 850 करोड़ रुपये से ज़्यादा की कमाई कर ली है और 2025 की सबसे ज़्यादा कमाने वाली भारतीय फिल्म बन चुकी है।

फिल्म का दूसरा भाग 19 मार्च 2026 को रिलीज़ होने वाला है।