बॉलीवुड की सबसे दमदार अभिनेत्रियों में से एक तब्बू का आज जन्मदिन है। तब्बू ने तमिल, तेलुगू, मलयालम, बंगला भाषा और साथ ही एक अमेरिकी फिल्म में भी काम किया है। तब्बू को 2 बार सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का नेशनल फिल्म अवॉर्ड से भी नवाजा जा चुका है।
1. तब्बू की उपलब्धियां:
तब्बू ने कभी भी फिल्म पैसो के लिए नहीं किया है। तब्बू के लिए हमेशा से फिल्म की कहानी अहम रही है। तब्बू को लोगों ने अकसर कम बजट फिल्मों में ही अभिनय करते ज्यादा देखा है, जो अधिक आलोचनात्मक सराहना जुटाती हैं।
माचिस (1996), विरासत (1997), हु तू तू (1999) अस्तित्व (2000), चांदनी बार (2001), मक़बूल (2003) एवं चीनी कम (2007) ऐसी कुछ फिल्में हैं जिसमें तब्बू की बेहतरीन अभिनय है। मीरा नायर की अमेरिकी फिल्म ‘द नेमसेक ‘ में भी उनकी मुख्य भूमिका को काफी प्रशंसा मिली।
2. इमोशनल फिल्में करना तब्बू को है पसंद
अपनी फिल्मों एवं भूमिकाओं के मामले में काफी चुनिन्दा मानी जाने वाली इस अभिनेत्री का कहना है कि ‘मैं वही फ़िल्में करती हूं, जो मुझे भावुक बना दे एवं सबसे महत्वपूर्ण बात यह कि फिल्म की यूनिट एवं निर्देशक मुझे प्रभावित करने चाहिए।
3. तब्बू पर लगा था काले हिरण के शिकार का आरोप
1998 में फिल्म हम साथ साथ हैं की शूटिंग के दौरान उनपर अपने सह-कलाकारों सलमान खान, सैफ अली खान, सोनाली बेंद्रे एवं नीलम के साथ कांकणी में दो काले हिरण के शिकार का आरोप लगा था। ये आरोप जल्दी ही हटा लिए गए एवं तब्बू को इन आरोपों से बरी कर दिया गया।
4. तब्बू का बॉलीवुड में एंट्री
तब्बू ने अपने करियर की शुरुआत पंद्रह साल की उम्र में ‘हम नौजवान ‘ (1985) फिल्म से की। इस फिल्म में उन्होंने देव आनंद की बेटी का किरदार निभाया था। एक अभिनेत्री के रूप में उनकी पहली भूमिका एक तेलुगू फिल्म, कुली नंबर 1 में थी। दिसम्बर 1987 में, बोनी कपूर ने अपनी दो बड़ी फिल्मों, रूप की रानी चोरों का राजा एवं प्रेम, की शुरुआत की। प्रेम में तब्बू को संजय कपूर के साथ लिया गया। यह फिल्म आठ साल में बनकर तैयार हुई।
5. अजय देवगन के साथ ज्यादा पसंद की गई तब्बू
विजयपथ (1994) में अजय देवगन के साथ उनकी भूमिका के बाद वे प्रतिष्ठित हुईं, इस फिल्म के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ महिला नवागंतुक अवॉर्ड हासिल हुआ। इसके बाद भी उनकी कई फ़िल्में आयीं, जो बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं दिखा पायीं।
