Taarak Mehta ka Ooltah chashmah: तारक मेहता की उल्टा चश्मा देख कर इन दिनों फैंस को ठहाके लगाने का दोगुना मजा आ रहा है, क्योंकि शो में सभी गोकुलधाम वासी अपनी मातृभाषा में बोलने पर अड़ गए हैं। हाल ही में शो में देखा गया था कि आत्माराम भिड़े को सभी ने सुविचार अपनी-अपनी भाषा में लिखने को कहा था, जिसके बाद खूब हंगामा देखने को मिला था। इसके बाद जेठा लाल द्वारा रखी गई उम्बाड़ियो पार्टी(गुजराती खाने) को कैंसिल करना पड़ा था। और सबने फैसला किया था कि वो अपनी ही मातृभाषा में बात करेंगे। इसलिए अय्यर तामिल बोलते दिखे तो वहीं सोढ़ी पंजाबी भाषा में बात कर रहे थे। तो जेठा लाल और भिड़े ने गुजराती और मराठी भाषा में बात करना शुरू कर दिया।

हद तो तब हो गई जब गोकुलधाम की महिला मंडली ने भी इस बात का समर्थन करते हुए अपनी-अपनी मातृभाषा में बोलने का फैसला कर लिया। आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि जेठा लाल जो कि बबीता को मन ही मन बहुत प्यार करते हैं। वो बबीता से बात करने जाएंगे। इसके बाद बबीता उनसे सिर्फ बंगाली में बात करेंगी जो जेठा लाल को समझ नहीं आएगी। इसके बाद जेठा लाल बबीता से निवेदन करेंगे की आप मुझसे हिंदी में बात कीजिए मुझे बंगाली समझ नहीं आती जिसके बाद उनकी चहिती पड़ोसन बबीता जेठा की बात ना मानते हुए वहां से बंगाली में ही कुछ बोलते हुए चली जाएंगी। .

इससे पहले अख़बार की अदला-बदली होने से अय्यर और चंपक लाल काफी परेशान दिखाई दिए थे। जहां अय्यर के घर गुजराती अखबार आ गया था है जिसके बाद वो जेठा लाल से अखबार बदलने जाता है, तो उसे पता चलता है कि जेठा लाल के घर उसका तामिल अख़बार आया ही नहीं हैं।

वहीं एक बार फिर गोकुलधाम में सारी फसाद जेठा लाल की वजह से शुरू हुई थी। जेठा लाल अय्यर जब तामिल अखबार के लिए परेशान था तब अय्यर से कहते हैं कि तुम गुजराती सीख लो और गुजराती अखबार पढ़ना शुरू कर दो जिसके बाद अय्यर कहता है कि मुझे तामिल पर गर्व है और मैं अब से तामिल ही बोलूंगा।