तारक मेहता का उल्टा चश्मा की एक्ट्रेस रह चुकीं निधि भानुशाली इन दिनों काफी ग्लैमरस रूप में दिखाई दे रही हैं। एक्ट्रेस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें निधि बिकिनी पहन कर पानी में उतरती दिख रही हैं। एक्ट्रेस नए साल के मौके पर अपने दोस्तों के साथ मुंबई से बहर घूमने गई थीं। ऐसे में मस्ती करते हुए उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

वीडियो में एक्ट्रेस पानी में जंप मारते हुए दिखाई देती हैं। उनके साथ उनके कुछ दोस्त भी नजर आते हैं जो लाइफ जैकिट पहने दिखते हैं। वीडियो में एक डॉग भी दिखता है जो पानी में तैरते हुए निधि और फ्रेंड्स के साथ मस्ती करता है। निधि ने इस वीडियो को शेयर कर कैप्शन में लिखा था कि वह पहली बार पानी में जंप मार रही हैं और स्विमिंग कर रही हैं। तारक मेहता की एक्ट्रेस ने खरीदी चमचमाती ब्रांड न्यू कार, पलक सिधवानी ने पापा को खरीदकर दी परिवार की पहली गाड़ी

इस वीडियो को देश कर निधि के फैंस भी उनसे मस्ती लेने लगे। एक यूजर ने लिखा-मिस्टर भिड़े आपकी लोकेशन जानना चाहते हैं। तो किसी ने लिखा-ओह आ गए पापा भिड़े वह बताएंगे सोनू आपको। मस्ती नहीं करो ज्यादा। तो किसी ने कहा- टप्पू के साथ हो क्या सोनू, गोवा गई हो?

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nidhi Bhanushali (@_ninosaur)

बता दें, शो Taarak Mehta Ka Ooultah Chashmah में निधि भानुशाली पहले सोनू का किरदार निभाती थीं। टप्पू सेना में सोनू सबसे खास किरदारों में से एक है। लेकिन एक्ट्रेस ने इस शो को अपनी पढ़ाई के चलते छोड़ दिया था। निधि के बाद शो में पलक सिधवानी ने एंट्री मारी। इन दिनों शो में  अब सोनू का किरदार पलक सिधवानी निभा रही हैं।